वालीबॉल टूर्नामेंट में मेजबान स्वर्गाश्रम को परास्त कर बूंगा ने लहराया परचम
1 min readVolleyball में बूंगा ने श्रेष्ठता साबित की। ऋषिकेश से करीब आठ किलोमीटर दूर स्वर्गाश्रम मे आयोजित वालीबाल टूर्नामेंट मे क्षेत्र पंचायत बूंगा की टीम ने परचम लहराया।
निर्णायक मैच में क्षेत्र पंचायत बूंगा की टीम का मुकाबला मेजबान टीम नगर पंचायत स्वर्गाश्रम की टीम से हुआ।
लगातार तीन सेटों में स्वर्गाश्रम को हराकर क्षेत्र पंचायत बूंगा की टीम ने volleyball का फाइनल जीता। और ट्राफी पर कब्जा जमाया
टूर्नामेंट में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की टीमों ने प्रतिभाग किया! रुडकी, लक्सर, मेरठ, कोटद्वार देहरादून, ज्वालापुर, हरिपुर रानी पोखरी और लक्ष्मणझूला जैसी दिग्गज टीमों को हराकर यमकेश्वर के ग्रामीण इलाके की क्षेत्र पंचायत बूंगा की टीम सबसे आगे रही।
उसने अपने कप्तान पूर्व सैनिक और वर्तमान मे क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट के नेतृत्व मे शानदार प्रदर्शन किया।
बूंगा की टीम पूरे टूर्नामेंट मे अविजित रही। सुदेश भट्ट ने शानदार आयोजन के लिये नगर पंचायत स्वर्गाश्रम का आभार जताया।
सुदेश भट्ट एक पर्वतारोही भी रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र पंचायत बूंगा की सड़क संबंधी दिक्कत को भी स्थानीय युवाओं की मदद लेकर हल किया।
ये युवा वह थे, जो लाकडाउन में अपने घरों को लौटे थे। सुदेश भट्ट ने गांव के बुजुर्गो से सहमति के बाद इन युवाओं को साथ लेकर राह तैयार की। जिस सड़क पर पैदल चल पाना संभव नहीं था, वहां दुपहिया दौड़ने लगा।