VVS यानी वेरी-वेरी स्पेशल लक्ष्मण 46 साल के हुए। क्रिकेट के लिए छोड़ी थी मेडिकल की पढ़ाई

1 min read

VVS यानी वेरी-वेरी स्पेशल लक्ष्मण रविवार को 46 साल हो गए। वीवीएस (VVS) लक्ष्मण वह शख्स हैं, जिन्होंने क्रिकेट के लिए मेडिकल की पढ़ाई छोड़ दी थी।

वीवीएस लक्ष्मण को क्लासिक क्रिकेट के लिए जाना जाता है। VVS के पिता डा शांताराम और डा सत्यभामा विजयवाड़ा में मशहूर फिजिशियन थे। ऐसे में हर वक्त घर में मेडिकल की बात होती। लेकिन लक्ष्मण का रुझान इससे हटकर क्रिकेट की ओर था।

लक्ष्मण के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन पर उन्हें हमेशा गर्व रहेगा। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में 2001 में खेली गई 281 रन की पारी सबसे ज्यादा मायने रखती है।

उनकी इस पारी को खेल के इतिहास में विजडन की 100 महानतम पारियों में शुमार किया गया है।

पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर के साथ ही इस हैदराबादी क्रिकेटर के नाम किसी भी वन डे इंटरनेशनल सीरीज में नान विकेट कीपर के रूप में 12 कैच लेने का रिकॉर्ड हैं।

लक्ष्मण को उनकी उपलब्धियों के लिए 2015 में टेरी यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली की तरफ से डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान की गई।

लक्ष्मण ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण 24 साल पहले 20 नवंबर, 1996 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया। जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 24 जनवरी, 2012 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला।

आपको बता दें कि उनका वनडे इंटरनेशनल में पदार्पण जिंबाब्वे के खिलाफ 9 अप्रैल, 1998 में हुआ। जबकि, आखिरी वनडे इंटरनेशनल उन्होंने 3 दिसंबर, 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला।

लक्ष्मण ने अपने टेस्ट जीवन में 134 मैच खेले। जिनमें 8,781 रन बनाए। उन्होंने 17 सेंचुरी मारी और 56 अर्धशतक बनाए।

इसी तरह वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 86 मुकाबले खेले। 2338 रन बनाए 6 सेंचुरी मारी, जबकि 10 हाफ सेंचुरी पूरी की।

VVS लक्ष्मण को सन् 2001 में अर्जुन अवार्ड मिला। इसके बाद 2002 में उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर (wisden cricketer of the year) चुना गया।

सन्  2011 में उन्हें देश का उच्च सिविल सम्मान पद्मश्री प्रदान किया गया। VVS का नाम जब भी लिया गया, क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों के लिए लिया गया। हमारी दुआ है कि VVS लक्ष्मण आयु का भी शतक पूरा करें। आमीन!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *