Weather : उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, तीन दिन रहेगी बारिश, बर्फबारी
1 min readउत्तराखंड में मौसम (weather) ने फिर करवट बदल ली है। तीन दिन (शुक्रवार तक) बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बृहस्पतिवार को अधिकांश स्थानों पर बारिश रहेगी।
उत्तराखंड के मौसम (weather) निदेशालय के अनुसार बुधवार को कई स्थानों पर हल्की बारिश रहेगी। इसके साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी संभावित है।
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के अधिकांश जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर आदि स्थानों पर दिन भर बारिश रह सकती है। वहीं, 2200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
शुक्रवार को भी मौसम का यही रंग बने रहने की संभावना है। प्रदेश के मैदानी जिलों में पिछले कुछ समय से शीत लहर का प्रकोप चल रहा है।
राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं। उन्होंने अपने मित्रों, परिचितों संग इसका लुत्फ लेने की योजना बनानी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
उधर, उत्तराखंड राज्य सरकार ने पर्यटकों को सहूलियत देते हुए पहले ही यहां आवागमन के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल (smart city portal) पर रजिस्ट्रेशन (registration) की बाध्यता समाप्त कर दी है।
इसके साथ ही रैंडम सैंपलिंग (random sampling) को भी बंद कर दिया है। हालांकि, उन्हें कोविड-19 (covid-19) से जुड़े अन्य नियमों का पालन करना होगा। जैसे मास्क लगाना आदि।
सरकार के इस कदम का बाहर से आने वाले सभी लोगों ने स्वागत किया है। राज्य में कोरोना के नए मामलों में आई कमी की वजह से ऐसा संभव हो सका है।
इधर, राज्य सरकार (state government) हरिद्वार (hardwar) में महाकुंभ (mahakumbh) की तैयारी में भी जुटी है।
इसकी अवधि भी कम की जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें बड़ी संख्या में लोग डुबकी लगाने पहुंचेंगे।
फिलहाल, जो तय किया गया है वो ये कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को उसी दिन लौटना भी होगा।