बिहार चुनाव : पहले चरण के लिए मतदान कल
1 min readबिहार में विधानसभा चुनाव का वक्त आ पहुंचा है। बुधवार 28 अक्टूबर को यानी कल पहले चरण के लिए वोट पड़ेंगे। यहां कुल 71 सीटों के लिए मतदान होगा।
इससे पहले चुनाव प्रचार 26 अक्टूबर की शाम थम गया। पार्टियों ने प्रचार में अपना सब कुछ झोंक दिया। तमाम दलों के नेता इस वक्त यह रणनीति बनाने में जुटे हैं कि कैसे पहले चरण में वह मतदाताओं को वोट के लिए अपने प्रत्याशी की ओर आकर्षित करें।
यह देखने में आया है कि राज्य में वर्तमान सरकार के काम काज से लोगों में आक्रोश है। ऐसे में चुनाव के दौरान एंटी इनकंबेंसी फैक्टर प्रभावी हो सकता है।
इसीलिए गठबंधन की सरकार में शामिल भाजपा की बात करें तो उसने मोदी के चेहरे को ज्यादा तरजीह दी है।
स्थानीय मुद्दों पर उसकी ओर से बात नहीं की जा रही है। केंद्र की योजनाओं का बखान किया जा रहा है। चुनाव के रुख का कुछ अंदाजा पहले चरण की वोटिंग को देखकर लगाया जा सकेगा।
मतदान तीन चरणों में होगा, जो कि इस प्रकार है-
-28 अक्टूबर को विधानसभा की 71 सीटों पर वोट पड़ेंगे।
-3 नवंबर को 74 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
-7 नवंबर को 78 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे।
-10 नवंबर को मतदान होगा। इसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।
देश भर की नजर बिहार में चुनाव पर लगी है। सबको इंतजार है कि क्या यहां सत्ता में बदलाव देखने को मिलेगा? या फिर एक बार नीतीश कुमार शीर्ष पर होंगे?