उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी हुए कोरोना के शिकार, खुद tweet कर जानकारी दी

1 min read

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh rawat) भी कोरोना के शिकार हो गए हैं। उन्होंने खुद अपने Twitter handle से यह जानकारी दी है।

अपने tweet में मुख्यमंत्री (cm) त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh rawat) ने लिखा है कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट (corona test) कराया था, जो पाज़िटिव (positive) आया है।

उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत ठीक है और कोई लक्षण (कोरोना का) भी नहीं है। उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेट (home isolate) करने की जानकारी देते हुए कुछ दिन से अपने संपर्क में आने वालों को भी होम आइसोलेशन (home isolation) अपनाते हुए टेस्ट (test) कराने की सलाह दी है।

कुछ ही दिनों पहले नैनीताल से सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट (Ajay Bhatt) भी कोरोना (corona) के शिकार हो गए थे।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य (Rakha Arya) और उनका स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ चुका है।

यहां तक कि प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी कोरोना की जद में आई थीं, लेकिन वह स्वस्थ होकर काम पर लौट चुकी हैं।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी पर भी कोरोना ने झपट्टा मार लिया था। आपको बता दें कि नैनीताल सांसद अजय भट्ट फिलहाल स्वस्थ हैं और अपना इलाज करा रहे हैं।

उधर, प्रदेश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज सैकड़ों की संख्या में राज्य में कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं।

सरकार ने सख्ती बरतते हुए तमाम जिलों में साप्ताहिक बंदी पर दुकान खोलने वालों पर केस दर्ज करने का भी कदम उठाया है। हालांकि बीती 15 दिसंबर से प्रदेश भर में तमाम विरोध के बावजूद उच्च शिक्षण संस्थान खोले जा चुके हैं।

लेकिन लोग अब कोरोना को लेकर पहले की तरह गंभीर नहीं दिखते। बाजारों में भीड़ के बावजूद मास्क लगाए बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *