चेन्नई के लिए ऋतुराज लाए जीत का बसंत
ऋतुराज गायकवाड और एस करन ने चेन्नई सुपर किंग्स को ‘सम्मान’ की जीत दिला दी।
रविवार को हुए दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला आरसीबी से हुआ।
चेन्नई को जीत के लिए 146 रन बनाने थे। उसे इस जीत की सख्त दरकार थी, क्योंकि यह मामला उसके सम्मान से जुड़ा था। वही आरसीबी को भी पॉइंट टेबल में और आगे जाने के लिए हर हाल में जीत चाहिए थी। लेकिन इस मैच में बाजी चेन्नई के हाथ लगी।
उसने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई की जीत के हीरो नए चेहरे ऋतुराज गायकवाड रहे। उन्होंने 51 बाल पर 65 रन की शानदार पारी खेली।
उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। ऋतुराज गायकवाड ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बहुत दिनों बाद रविवार को रंग में दिखे। इससे पहले आरसीबी के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के एस करन और दीपक चाहर ने भी शानदार गेंदबाजी की।
करन ने टीम के लिए केवल 19 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं दीपक चाहर ने भी 20वें ओवर में गजब की गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।
विराट कोहली के वीरों पर माही के धुरंधर भारी पड़े। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स का खोया आत्मविश्वास भी लौट आया है। ऐसा मानकर चला जा सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स से आगे वाले मैचों में भी जीत की संभावना भी प्रबल हो गई है।