Supernova क्या महिला आईपीएल में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी?

1 min read

Supernova क्या महिला आईपीएल में जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? टूर्नामेंट 4 नवंबर से है। और यह सवाल क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में।

धोनी की तर्ज पर सात नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाली हरमनप्रीत प्लेयर वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैै। http://Topcricketstory

वह कहती हैं-एग्रेशन तो मेरे जींस में है। हरमनप्रीत कौर वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बिग बैश लीग में हिस्सा लेने के लिए रेलवे से स्पेशल छुट्टी ली।

आपको बता दें कि इसके लिए उन्होंने सैलरी की भी परवाह नहीं की। वह बतौर कप्तान अपनी टीम supernova को लगातार दो बार वूमेन टी-20 क्रिकेट लीग में जीत दिला चुकी हैं।

अब लीग का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। Supernova की नजर लगातार तीसरी बार यह टाइटिल कब्जाने की है।

2018 में इस लीग का पहला एडिशन खेला गया था। महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के मकसद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह कदम उठाया था।

पहले एडिशन में केवल दो ही टीमें शामिल हुई। एक हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में supernova और दूसरी स्मृति मंधाना की कप्तानी में trailblazer।

उस वक्त मशहूर महिला क्रिकेटर मिताली राज supernova का हिस्सा थीं। लेकिन अब तीसरे एडिशन में तीन टीमें हिस्सा ले रही हैं।

तीसरी टीम की कप्तान मिताली राज ही होंगी। शारजाह में आने वाली चार नवंबर से होने वाले  उद्घाटन मुकाबले में निवर्तमान चैंपियन supernova और velocity की भिड़ंत होगी।

लीग के पिछले रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो सुपरनोवा ने 2018 में मुंबई और 2019 में जयपुर में खेले गए अपने दोनों मुकाबले जीते।

2018 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में उतरी supernova ने स्मृति मंधाना की अगुवाई में मैदान पर उतरी trailblazer को मात दी।

इसके बाद 2019 में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में supernova ने velocity को पराजित किया।

यह डे नाइट मैच था। इसमें सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत ने अपने बल्ले से रन बरसाए। 37 बाॅल पर 51 रन बनाए।

उन्हें player of the match भी घोषित किया गया। आपको बता दें कि इस बार IPL women t-20 चैलेंज चार से नौ नवंबर तक होगा। इसमें तीन टीमें नए फाॅर्मेट में हिस्सा लेंगी।

यह है Match fixture-

4 नवंबर-supernova vs velocity

5 नवंबर-velocity vs trailblazer

7 नवंबर-trailblazer vs supernova

9 नवंबर- Final

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | khaskhabar24.com