ITI में प्रवेश का एक और मौका, जो पहले आवेदन कर चुके, उन्हें प्राथमिकता
1 min readजो छात्र ITI में प्रवेश से छूट गए हैं, उनके पास इसके लिए एक और मौका है। जो छात्र पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें इसमें प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रवेश के लिए आवेदन नौ दिसंबर से किया जा सकता है। निदेशक आईटीआई (ITI) की ओर से इस संबंध में आदेश कर दिया गया है।
आपको बता दें कि सन् 2020-21 में प्रवेश के लिए व्यवसायवार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) की रिक्त सीटों पर आवेदन किया जा सकता है।
छात्र स्पेशल मैनुअल के आधार पर स्पॉट काउंसलिंग में हिस्सा ले सकते हैं। आवेदन करने से छूट गए छात्रों से फीस ली जाएगी।
लेकिन जो लोग आवेदन पहले कर चुके हैं और काउंसलिंग में हिस्सा लेने से वंचित रह गए हैं या फिर मेरिट में नहीं आ पाए थे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
आपको बता दें कि ऐसे अभ्यर्थियों से आवेदन संबंधी फीस भी नहीं ली जाएगी। आपको बता दें कि विभिन्न आईटीआई में 8,044 सीटें हैं, जिनमें से कुल 4909 सीटें भरी गई हैं।
3150 सीटें अभी खाली हैं। इन पर छात्र प्रवेश पा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए इस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है- 821 865 0109।
यदि आप चाहें तो आईटीआई की वेबसाइट पर जाकर भी इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट का पता है- http://www.vpputtarakhand.in
आप जानते ही होंगे कि आईटीआई करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संभव है। इसीलिए छात्र अपने मनपसंद ट्रेड में एडमिशन लेते हैं।
जैसे कुछ मैकेनिकल ट्रेड में प्रवेश लेते हैं तो कुछ इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड का चुनाव करते हैं। कुछ इलेक्ट्रिकल ट्रेड को प्राथमिकता देते हैं।
इसके अलावा रेफ्रिजरेशन, ऑटो जैसे ट्रेड में भी छात्रों की संख्या ठीक-ठाक होती है। जो छात्र दसवीं से ज्यादा नहीं पढ़ पाते, उनके लिए भी आईटीआई रोजगार के बड़े द्वार खोलते हैं।
कई कंपनियां स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव भी चलाती हैं और कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से छात्रों का चुनाव कर लेती हैं।