पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी भी हुए कोरोना के शिकार, एम्स में भर्ती
1 min readउत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। पूर्व मंत्री (ex minister) राजेंद्र भंडारी के साथ ही उनकी पत्नी रजनी भंडारी भी कोरोना पॉजिटिव निकली हैं।
आपको बता दें कि पूर्व मंत्री (ex minister) राजेंद्र भंडारी (uttarakhand) में कांग्रेस के नेता भी हैं।
वहीं, उनकी पत्नी चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। कोरोना (corona) के लक्षण दिखने पर इन दोनों लोगों की जांच गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल में कराई गई थी।
यहां राजेंद्र भंडारी और उनकी पत्नी में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एयर लिफ्ट करा कर एम्स (aiims) के ऋषिकेश स्थित परिसर में लाया गया।
दोनों पति-पत्नी को यहां भर्ती किया गया है। राजेंद्र भंडारी के साथ ही उनकी पत्नी के स्टाफ की भी कोरोना जांच कराई गई। अच्छी खबर यह है कि इन सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
उधर, दूसरे राज्यों से उत्तराखंड पहुंचने वाले लोगों में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इन लोगों की जांच की गई थी।
यदि पूरे उत्तराखंड प्रदेश की बात करें तो सोमवार को कोरोना के कुल 512 मरीज सामने आए थे।
तमाम सावधानी रखने के बावजूद कोरोना के मरीजों की संख्या में कोई ज्यादा कमी देखने को नहीं मिली है।
हालांकि इसके लिए राजनीतिक रैलियों को भी कम जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं’ के नारे के बावजूद इन रैलियों में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी।
अधिकांश लोगों के चेहरों पर मास्क भी नहीं था। इससे कोरोना संक्रमण की दर में इजाफा होगा, यह मानकर चला जा सकता है।
कोरोना वैक्सीन की बात करें तो उसे लेकर अभी भी राजनीतिक उठा-पटक चालू है। बिहार चुनाव के वक्त वहां सबसे पहले वैक्सीनेशन का दावा कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) साफ कर चुके हैं कि पहली बार में फ्रंट लाइन वर्कर्स (front line workers) को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
लोग कोरोना के दुष्प्रभाव से बचने के लिए टीके का इंतजार कर रहे हैं। कई दवा कंपनियों ने इसके लिए इजाजत मांगी है।