देहरादून-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस एक से चलेगी, देहरादून-काठगोदाम दो फरवरी से

1 min read

रेल यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर। देहरादून और इलाहाबाद के बीच लिंक एक्सप्रेस (link express) का संचालन आने वाली एक फरवरी से होगा।

वहीं, देहरादून (dehradun) को कुमाऊं (kumaon) से जोड़ने वाली काठगोदाम एक्सप्रेस (kathgodam express) दो फरवरी से चलेगी।

देहरादून के स्टेशन अधीक्षक (station superintendent) सीताराम सोनकर के अनुसार काठगोदाम एक्सप्रेस का संचालन करीब 10 महीने बाद शुरू हो रहा है।

आपको बता दें कि लिंक एक्सप्रेस (link express) एक फरवरी को इलाहाबाद (allahabad) से देहरादून (dehradun) के लिए रवाना होगी, जबकि देहरादून से यह ट्रेन 4 फरवरी को इलाहाबाद जाएगी।

इन दोनों ही ट्रेनों (trains) का संचालन सप्ताह में 3 दिन किया जाएगा। यह दिन मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार रहेंगे।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/mountains-journey-ahead-gomukh-glacier-along-with-akashganga-river/

आपको बता दें कि कोरोना (corona) संक्रमण काल को देखते हुए करीब 10 माह पहले इन ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया था।

इन ट्रेनों का संचालन रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्रियों (passengers) की आवाजाही प्रभावित हो रही थी।

लंबी दूरी के यात्री बसों से यात्रा करने पर मजबूर हो रहे थे। ठंड और कोहरे को देखते हुए यह बेहद कष्टप्रद हो रहा था।

और बहुत से लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने अपने आवश्यक कार्यों को पीछे खिसका दिया था। उन्हें इन ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार था।

अब इन दोनों ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को राहत पहुंचेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है। आपको बता दें कि देहरादून-इलाहाबाद रूट पर यात्रियों की खासी संख्या रहती है।

वहीं, देहरादून से हल्द्वानी समेत आसपास पास के अन्य स्थानों पर आवागमन के लिए काठगोदाम एक्सप्रेस सुविधाजनक रहती है।

खास तौर पर परिवार के साथ जाने वाले लोग इस ट्रेन को पसंद करते हैं। पिछले कुछ समय से इन ट्रेनों के फिर से संचालन की मांग उठ रही थी।

हालांकि रेलवे की ओर से यात्रियों से कोरोना फैलाव को देखते हुए सावधानी बरतने की लगातार अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *