उत्तराखंड का बजट 4 मार्च को पेश होगा, प्रदेशवासियों से मांगे गए थे सुझाव

1 min read

उत्तराखंड (uttarakhand) का बजट  (budget) आने वाली 4 मार्च को पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बतौर वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे।

आपको बता दें कि प्रदेश का विधानसभा बजट (budget) सत्र आने वाली एक मार्च से 9 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड के बजट (uttarakhand budget) पर प्रदेश वासियों की निगाहें लगी हुई हैं।

यह सत्र (budget session) इस बार उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (gairsain) में आयोजित किया जाएगा।

सरकार ने इस बार बजट के लिए सभी राज्य वासियों से सुझाव (suggestions) भी मांगे हैं। तो उम्मीद की जा रही है कि इस बार लोगों की अपेक्षा के अनुरूप बजट तैयार किया जाएगा।

आपको बता दें कि सरकार ने पिछले साल भी गैरसैंण में ही बजट सत्र का आयोजन किया था। और उस वक्त गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की ऐतिहासिक घोषणा की गई थी।

पिछले साल 49 हजार करोड़ का बजट पास हुआ था। अबकी लोगों की अपेक्षा के अनुरूप बजट तैयार करने के लिए आमजन से भी  सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

इसके लिए बाकायदा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही व्हाट्सअप नंबर (WhatsApp number) भी लोगों को उपलब्ध कराया गया था।

उधर, प्रदेश सरकार हरिद्वार (hardwar) में कुंभ की तैयारी में भी लगी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (CM, uttarakhand) त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) ने भी यह साफ किया है कि महाकुंभ (mahakumbh) के लिए जो स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) यानी जारी किया गया है कुंभ का आयोजन उसी के अनुसार किया जाएगा।

Uttarakhand budget के लिए जनता से मुख्यमंत्री ने सुझाव मांगे थे। (फाइल फोटो)

कुंभ (kumbh) में डुबकी लगाने के लिए आने वालों को कोविड-19 (covid-19) से जुड़ी गाइडलाइंस (guidelines) का पालन करना होगा। इसके अलावा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग (thermal screening) भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/smart-city-portal-registration-is-not-required-now-to-come-to-uttarakhand/

आपको बता दें कि आम बजट में प्रदेश के लिए कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में खास तौर पर अपनी सरकार से लोगों को भरोसा है कि वह जनहित में कुछ घोषणाएं करेगी। अब सभी की नजर करीब दस दिन चलने वाले बजट सत्र पर है।

क्या बजट अपेक्षा पर खरा उतरेगा? क्या युवाओं के लिए रोजगार की बात होगी? क्या गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित किया जाएगा? देखिए, बजट के पिटारे से क्या निकलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *