अब उत्तराखंड आने के लिए न पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जरूरत, न रैंडम सैंपलिंग
1 min readसैलानियों के लिए राहत भरी खबर। अब उत्तराखंड (uttarakhand) आने के लिए उन्हें स्मार्ट सिटी पोर्टल (smart city portal) पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा।
इसके साथ ही ना ही राज्य बार्डर पर उनकी रेंडम सैंपलिंग (rendom sampling) की जाएगी।
अलबत्ता, राज्य भ्रमण के दौरान उन्हें मास्क (mask) लगाए रखना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) से जुड़े नियमों का पालन अवश्य करना होगा।
उत्तराखंड सरकार ने कोविड-19 (covid 19) की गाइडलाइंस (guidelines) में यह छूट दी है। आपको बता दें कि यह छूट कंटेनमेंट जोन एरिया से बाहरी क्षेत्रों के लिए दी गई है और वहीं लागू होगी।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/kailash-sankhla-was-called-the-tiger-man-of-india-lets-know-why/
इसके अलावा सिनेमा हॉल्स (cinema halls) को भी 50% से अधिक क्षमता के साथ खोले जा सकने के लिए भी मंजूरी दी गई है। हालांकि सिनेमा हॉल मालिकों को कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करना होगा।
स्विमिंग पूल (Swimming pool) भी खोले जा सकेंगे, लेकिन साफ किया गया है कि उनके संबंध में इजाजत केवल फिलहाल ट्रेनिंग दिए जाने पर ही लागू होगी।
आपको बता दें कि काफी समय से कोविड गाइड लाइंस में इस संबंध में छूट दिए जाने की मांग की जा रही थी।
स्मार्ट सिटी पोर्टल (smart city portal) पर रजिस्ट्रेशन (registration) की बाध्यता के चलते काफी पर्यटक (tourist) राज्य का रुख करने से बच रहे थे। उन्हें यह झंझट भरा काम लग रहा था।
पिछले कुछ समय से उत्तराखंड राज्य (uttarakhand state) में कोरोना (corona) के नए मामलों में भी कमी देखने को मिली है।
राज्य सरकार की ओर से कोविड गाइड लाइंस (covid guidelines) में छूट इसी स्थिति को देखते हुए भी दी गई है।
माना जा रहा कि इस छूट के बाद से राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा।
जनवरी का महीना करीब करीब गुजर चुका है। महाकुंभ स्नान की तैयारी है। अब मौसम शानदार होने के साथ ही राज्य के खूबसूरत पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के उमड़ने की संभावना है