Corona free होने की राह पर उत्तराखंड के आठ जिले, जानिए कौन-कौन शामिल

1 min read

उत्तराखंड राज्य (uttarakhand state) में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई है। आठ पहाड़ी जिले कोरोना फ्री (corona free) हो सकते हैं।

इन जिलों के जल्द ही कोरोना मुक्त (corona free) होने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में राज्य के इन सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया है।

इस वक्त चमोली में 15, चंपावत में 12, पौड़ी में 30, रुद्रप्रयाग में 19, टिहरी में 52, उत्तरकाशी में 20, पिथौरागढ़ में 67 और उधम सिंह नगर में 95 एक्टिव मरीज हैं। यानी कि जिलों में कोरोना प्रभावितों (corona infected) की संख्या तेजी से घट रही है।

उधर, मुख्य सचिव (chief secretary) की ओर से एक सप्ताह के भीतर सभी स्वास्थ्य कर्मियों (health workers) का टीकाकरण (vaccination) पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे में  स्वास्थ्य विभाग (health department) की चुनौती ज्यादा बढ़ गई है। आपको बता दें कि राज्य में पिछले 19 दिनों से टीकाकरण अभियान चल रहा है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/weather-in-uttarakhand-have-changed-again-rains-and-snow-fall-expected-for-3-days/

इसके तहत अभी तक केवल 50 फ़ीसदी कर्मियों को ही वैक्सीन लगी है। ऐसे में 50 फीसदी प्रतिशत कर्मचारियों का एक सप्ताह में  वैक्सीनेशन एक बड़ी चुनौती है।

आपको बता दें कि राज्य में 87,000 स्वास्थ्य कर्मी हैं। जिन का टीकाकरण किया जाना है। उधर, राज्य में बुधवार को वैक्सीनेशन की स्पीड (speed) खासी तेज रही।

बुधवार को एक ही दिन में 10,723 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। आपको बता दें कि 16 जनवरी, 2021 से इस अभियान की शुरुआत हुई थी।

लेकिन उसके बाद किसी भी दिन 6,000 से अधिक कर्मियों को वैक्सीन नहीं लग पाई। मंगलवार को अभियान की रफ्तार बढ़ाई गई और बुधवार को जबरदस्त वैक्सीनेशन हुआ।

राज्य में 160 बूथों पर स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन (vaccination) किया गया। हालांकि कई जगहों पर सर्वर डाउन (server down) रहने की वजह से पोर्टल (portal) पर रजिस्ट्रेशन (registration) में दिक्कत आई। अब तैयारी तेजी से वैक्सीनेशन का लक्ष्य पाने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *