धोखा : मां को अस्पताल ले जाने के लिए दोस्त से ली कार बेच डाली, केस
1 min readदेहरादून जिले में धोखाधड़ी (fraud) का एक मामला सामने आया है। मां को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बहाने एक व्यक्ति ने दोस्त से कार मांगी और उसे बेच दिया।
धोखाधड़ी (fraud) के इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पटेल नगर (Patel nagar) कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों पर केस (case) दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार आशुतोष चौहान (ashutosh Chauhan) पुत्र जगदीश चंद्र (Jagdish Chandra) निवासी ग्राम चक मंशा ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र (application) दिया था।
इस प्रार्थना पत्र में बताया गया कि 5 अगस्त, 2021 को आशुतोष चौहान ने सनी कुमार (sunny Kumar) पुत्र विजेंद्र (vijendra Kumar) निवासी ग्राम सुंदरपुर, तहसील बेहट, (थाना फतेहपुर) सहारनपुर (saharanpur) को 3 दिन के लिए अपनी कार दी थी।
सनी ने अपने मां के बीमार होने की बात कहकर दिल्ली (Delhi) में दिखाने के लिए ले जाने की बात कही थी।
बताया कि 3 दिन पूरे होने के बाद आशुतोष ने सनी को फोन किया और कार वापस मांगी। इस पर सनी ने कार सुरक्षित होने की बात कही।
और वादा किया कि 15 अगस्त तक वह कार लौटा देगा। लेकिन सनी ने ऐसा नहीं किया। आरोप है कि इसके बाद आशुतोष के कार मांगने के लिए फोन करने पर सनी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया।
और घर से फरार हो गया। पता चला कि न तो आरोपी की मां का इलाज ऋषिकेश एम्स में चला है और न ही उन्हें दिल्ली के लिए रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें
आरोप है कि शिकायत करने पर पटेल नगर पुलिस (Patel nagar police) ने मामले को सिविल (civil) का बताकर टाल दिया।
अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस (police) ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच शुरू कर दी है।
इस तरह के मामले बहुत कम सामने आए हैं, जब किसी व्यक्ति ने इलाज के बहाने दोस्त की कार लेकर उसे बेच दिया हो।