मोहम्मद अजहरुद्दीन को सैयद मुश्ताक ट्रॉफी की तूफानी पारी का इनाम, आरसीबी ने अपनाया
1 min readसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में तूफानी शतक जड़ने का मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad azharudeen) को इनाम मिला है। वे आईपीएल में आरसीबी के हिस्से होंगे।
आपको बता दें कि उनका नाम पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान (ex indian cricket captain) मोहम्मद अजहरुद्दीन के ही नाम पर रखा गया था, जिन्हें तलाई का जादूगर पुकारा जाता था।
हालांकि मैच फिक्सिंग (match fixing) के आरोपों के बाद अजहरुद्दीन का क्रिकेट करियर खत्म (cricket career) खत्म हो गया था।
अब बात उनके नामधारी नए मोहम्मद अजहरूद्दीन (Mohammad azharudeen) की। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जनवरी, 2021 के दूसरे सप्ताह में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट (Syed mushtaq ali trophy cricket tournament) में तूफानी प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा।
कसारगोड (kasargod) में पैदा हुए केरल (Kerala) के इस खिलाड़ी ने केवल 37 बाल खेलकर सेंचुरी मार दी थी।
उन्होंने अपनी इस तूफानी शतकीय पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए थे। इस धुआंधार पारी के साथ ही वह सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
तभी से यह माना जाने लगा था कि इस बेहतर प्रदर्शन का तोहफा मोहम्मद अजहरुद्दीन को जरूर मिलेगा।
करीब 26 साल के मोहम्मद अजहरूद्दीन को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) की अगुवाई वाली टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal challengers Bengaluru) यानी आरसीबी (RCB) ने खरीदा है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन को आईपीएल नीलामी (IPL auction) में उनके बेस प्राइस (base price) 20 लाख रुपए में ही आरसीबी ने अपना हिस्सा बनाया।
आपको बता दें कि इस बार आईपीएल की नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम (krishnappa gowtham) बने हैं जिन्हें सवा नौ करोड रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super kings) ने खरीदा है।
खुद गौतम हरभजन सिंह (harbhajan Singh) के मुरीद हैं। यह बात अलग है कि हरभजन को बमुश्किल खरीदार मिल पाया है।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/shahrukh-khan-can-be-proved-king-khan-for-punjab-kings/
वह भी नीलामी का समय खत्म होने से बस थोड़ी ही देर पहले। मोहम्मद अजहरुद्दीन से उनकी टीम आरसीबी ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई है।
उसने यह माना है कि जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में किया और तूफानी पारी खेली इसी तरह की पारी में आरसीबी के लिए भी खेलेंगे।