सीबीआई अधिकारी बन मंदिर में नकली रेड डाली, पांच लाख लूट ले गए

1 min read

पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) जिला स्थित गांव घड़ाम (ghadam) में फिल्म स्पेशल-26 की कहानी दोहराई गई। यहां सीबीआई (CBI) की फर्जी रेड पड़ी।

फर्जी सीबीआई (CBI) अधिकारी बनकर आए  लुटेरे शिवरात्रि के लिए जमा हुए पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

महादेव मंदिर (mahadev mandir) घड़ाम में पांच लुटेरे 18 फरवरी, 2021 की रात करीब डेढ़ बजे दाखिल हुए।

वे खुद को सीबीआइ टीम का सदस्य बताकर चेकिंग करने लगे। लुटेरों ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि मंदिर से गांजा की तस्करी हो रही है।

उनके सीबीआई का बताने की वजह से मंदिर में मौजूद लोगों ने उनका विरोध नहीं किया। छानबीन के नाम पर उन्होंने मंदिर परिसर खंगालना शुरू कर दिया।

तलाशी के दौरान वे पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गए। इसके बाद जाकर लोगों को अहसास हुआ कि वे फर्जीवाड़ा के शिकार हो गए।

शुक्रवार 19 फरवरी, 2021 को मंदिर के मुख्य सेवादार प्रेमानंद गिरी (premanand giri) ने मामले की शिकायत थाना जुलका में दर्ज करवाई।

इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने एफआईआर में बताया कि 11 मार्च, 2021 को शिवरात्रि (shivratri) का मेला आयोजित किया जाएगा।

इसके लिए इलाके से राशि एकत्रित की गई थी। राशि को मंदिर के अंदर बने स्टोर में लोहे की अलमारी में रखा गया था।

लुटेरे महज 10 मिनट में लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। इतना ही नहीं, वे एलईडी भी ले गए। स्थानीय लोग लूट के इस तरीके से हतप्रभ हैं।

थाना जुलकां पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मंदिर के आसपास के सीसीटीवी (CCTV) कैमरों फुटेज खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/kunjapuri-devi-mandir-where-respect-meets-nature/

इसके साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट (finger print expert) और डाग स्क्वायड (dog squad) की भी मदद ली जा रही है।

पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर लूट करने वाले आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *