Holi पर अलग ही रूप में नजर आए पूर्व शिक्षा मंत्री निशंक, घर में बनाई गुझिया
1 min readहोली (holi) के दिन उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (nishank) का कुछ अलग ही रूप नजर आया।
पूर्व शिक्षा मंत्री निशंक (nishank) अपने घर के किचन में होली (holi) के दिन गुझिया तैयार करते और कढ़ाई से निकालते नजर आए।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड में खासे सक्रिय हैं।
यह तो आपको पता ही है कि उत्तराखंड (uttarakhand) मैं नए मुख्यमंत्री (new cm) की घोषणा होनी अभी बाकी है।
इसके लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar Singh dhami) समेत कुर्सी की दौड़ में आगे चल रहे तमाम नेता लाबिंग में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/bhootnath-temple-lord-shiva-barat-stayed-here-it-is-said/
होली (holi) से पहले भी निशंक की सक्रियता उत्तराखंड में खासी रही। लेकिन होली पर वह पूरी तरह घरेलू रंग में रंगे नजर आए।
उन्होंने अपने समर्थकों के साथ होली का जमकर आनंद उठाया। यहां तक कि वे रसोई में भी हाथ आजमाते नजर आए।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) https://www.instagram.com/p/CbO0kFOh_UD/?utm_medium=copy_link से दो फोटो अपने प्रशंसकों के साथ साझा की हैं।
इनमें से एक फोटो में वे गुझिया की सामग्री उसके खांचे में रखते दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी में वे कढ़ाई में बन चुकी गुझिया को उतारते दिख रहे हैं।
उनके प्रशंसकों द्वारा इन दोनों फोटो को बहुत पसंद किया जा रहा है। होली बीत जाने के बाद भी उनके इन फोटोज पर कमेंट्स आने का सिलसिला कायम है।
केवल निशंक ही नहीं मुख्यमंत्री पद की उधेड़बुन को भुलाकर राज्य के तमाम नेताओं ने होली का जमकर लुत्फ उठाया।
आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान होली जैसे त्यौहार से दूरी बरत रहे लोगों के लिए करीब दो साल बाद अपने परिजनों एवं परिचितों के साथ होली खेलने का मौका आया था।
उन्होंने इस मौके को गंवाया नहीं। जमकर होली के रंगों से सराबोर हुए।