अक्षय कुमार और रणवीर सिंह को क्रिकेटर विराट कोहली ने इस मामले में पीछे छोड़ा

1 min read

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रणवीर सिंह को क्रिकेटर विराट कोहली ने ब्रांड वैल्यू (brand value) के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

विराट कोहली लगातार चौथे साल सबसे अमीर सेलिब्रिटी (celebrity) बने हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 23.77 करोड डॉलर आंकी गई है।

रुपए में बात करें तो यह ब्रांड वैल्यू लगभग 1782.75 करोड़ रुपए है।अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रणवीर सिंह दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू जहां 11. 89 करोड़ डॉलर है, वहीं रणवीर सिंह की ब्रांड वैल्यू 10.29 करोड़ डालर आंकी गई है।

Akshay Kumar और रणवीर सिंह ब्रांड वैल्यू में विराट कोहली से पीछे हैं।
Akshay Kumar और रणवीर सिंह ब्रांड वैल्यू में विराट कोहली से पीछे हैं।

चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमशः शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण हैं। शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 5.11 करोड डालर है, जबकि दीपिका पादुकोण की 5.04 करोड़ डॉलर।

छठे स्थान पर संयुक्त रूप से आयुष्मान खुराना और आलिया भट्ट बने हुए हैं। इन दोनों की ब्रांड वैल्यू करीब 4.8 करोड़ डॉलर है।

सलमान खान इस सूची में आठवें स्थान पर हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू 4.5 करोड़ डॉलर रखी गई है।

मेगा स्टार अमिताभ बच्चन 4.42 करोड़ डॉलर के साथ नौंवे, जबकि ऋतिक रोशन 3.94 करोड़ डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ टाप-10 लिस्ट में शुमार हैं।

ब्रांड वैल्यू ‘डफ एंड फेल्प्स’ ने निकाली है। यह कंपनी ब्रांड इवैल्यूएशन (brand evaluation) से जुड़ी है।

उसने कहा कि कोरोना  (corona) महामारी के बावजूद विराट कोहली लगातार चौथी बार टाप पर बने हुए हैं।

कार्तिक आर्यन (kartik Aryan) top-20 की लिस्ट में पहली बार पहुंचे हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ और रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में क्रमशः 15वें और 17वें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/pandit-bhimsen-joshi-first-indian-classical-singer-to-get-posters-fixed-in-new-york/

आपको बता दें कि ब्रांड के प्रचार (brand publicity) और कमाई (income) में इजाफे के आधार पर यह ब्रांड वैल्यू निकाली गई है।

यानी सेलिब्रिटी (celebrity) कितने उत्पादों (brands) का विज्ञापन (advertisement) करते हैं? इससे उन्हें कुल कितनी कमाई होती है? और सोशल मीडिया (social media) पर उनकी लोकप्रियता (popularity) और सक्रियता (activeness) कितनी है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *