मुगल गार्डन फूल प्रेमियों के दीदार के लिए खुला, 21 मार्च तक कर सकते हैं नजारा

1 min read

राष्ट्रपति भवन (rashtrapati bhawan) में बना मुगल गार्डन (Mughal garden) आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। यहां फूलों की खूबसूरती का दीदार किया जा सकेगा।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण को देखते हुए बुकिंग काउंटर बंद कर दिया गया है।

अब यहां प्रवेश सिर्फ ऑनलाइन टिकट (online ticket) के जरिये ही मिलेगा। लोग आगामी 21 मार्च, 2021 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे मुगल गार्डन (Mughal garden) घूम सकेंगे।

यह ऑनलाइन टिकट मुफ्त होगा। यह भी ध्यान रखें कि मुगल गार्डन को हर सोमवार साफ-सफाई और रखरखाव (maintenance) के लिए बंद रखा जाएगा।

आपको बता दें कि हर दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच सात स्लॉट होंगे। और सात स्लॉट में एक स्लॉट एक घंटे का होगा।

हर स्लॉट में केवल 100 लोगों को ही गेट नंबर-35 से प्रवेश (entry) दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि शारीरिक दूरी (social distancing) के नियमों का पालन कराया जा सके।

लोगों को मोबाइल लाने की इजाजत दी गई है। इसके साथ ही पानी और सैनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा कारणों से मुगल गार्डन में पानी और दूध की बोतल, ब्रीफकेस, हैंडबैग, लेडीज पर्स, कैमरा, रेडियो, छाता या अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु लेकर जाने पर रोक है‌।

मुगल गार्डन को आकर्षित बनाने के लिए इसे विशेष तौर पर गुलाबी, सफेद और पीले रंग के फूलों से सजाया गया है।

Mughal garden को सफेद, गुलाबी, पीले गुलाबों से सजाया गया है।
Mughal garden को सफेद, गुलाबी, पीले गुलाबों से सजाया गया है।

आपको बता दें कि गार्डन में गुलाब की सर्वाधिक 138 प्रजाति के दस हजार पौधे हैं। वहीं, 70 सीजनल प्रजाति के पांच हजार से अधिक पौधे हैं।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/isro-satellite-images-shows-what-happened-in-dhauliganga/

रोज गार्डन में तो हर कोना गुलाब की सुगंध से सराबोर रहता है। यहां मौजूद प्रजातियों के नाम भी बेहद रोचक रखे गए हैं।

इनमें मदर टेरेसा, अमेरिकन हेरिटेज, सेंटिमेंटल, एफिल टॉवर, किस-आफ-फायर, समर-स्नो, गुलाबी शर्बत, चाइना मैन, ग्रेनाडा, गार्डन पार्टी, फर्स्ट प्राइज, मृणालिनी, पासाडोना, प्रणब जैसे नाम हैं, जो बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *