भगवान बदरी विशाल धाम के कपाट सुबह सवा चार बजे खुलेंगे, भक्तों से रहेगी भगवान की दूरी
1 min read
भगवान बदरी (badri) विशाल धाम के कपाट 18 मई, 2021 की सुबह सवेरे सवा चार बजे खुल जाएंगे। इस अवसर पर बेहद सीमित संख्या में लोग मौजूद होंगे।
इससे पहले 17 मई, 2021 को सोमवार के दिन आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, उद्धव जी की डोली एवं कुबेर जी की डोली पांडुकेश्वर (pandukeshwar) से श्री बदरी (badri) विशाल भगवान के धाम पहुंंची।
मंदिर के धर्माधिकारी श्री भुवन चंद्र उनियाल (bhuvan Chandra uniyal) ने स्वयं अपने फेसबुक पेज (Facebook page) https://www.facebook.com/513067805839782/posts/1154854271661129/ के जरिए कल मंगलवार प्रातः 4:15 पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने के संबंध में जानकारी दी।
आपको बता दें कि इस बार कोरोना (corona) महामारी की वजह से पैदा हुई स्थितियों को देखते हुए चार धाम यात्रा (char dham yatra) को स्थगित रखने का फैसला उत्तराखंड राज्य सरकार (uttarakhand state government) की ओर से किया गया है।
लेकिन साथ ही चारों धामों के कपाट विधिवत और परंपरा पूर्वक खोले जाने के संबंध में भी निर्णय लिया गया था।
तय किया गया कि चंद आवश्यक लोगों की मौजूदगी में ही कपाट (kapat) खोले जाएं और पूजा अर्चना को विधिवत रूप से कराया जाए।

इसी क्रम में चारों धामों के कपाट खोले जा रहे हैं। आपको बता दें कि ठीक एक ही दिन पहले 17 मई, 2021 को ही बाबा केदार धाम (baba kedar dham) के कपाट भी खोले गए हैं।
हालांकि कपाट खोले जाने के दौरान भक्तों से भगवान की दूरी रहेगी। लेकिन सभी भक्त यह दिल से मना रहे हैं कि काश इस बार हालात जल्द ठीक हों और परिस्थिति अनुकूल हो, ताकि उनको बाबा के दर्शनों का अवसर प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/kedar-dham-kapat-opens-with-rituals/
उधर, बद्रीनाथ मंदिर समिति की से आनलाइन पूजा कराए जाने का भी विकल्प भक्तों के लिए मुहैया कराया गया है।
कपाट खुलने से ठीक पहले मंदिर परिसर को कई क्विंटल फूलों से सजाया गया है। यहां की छटा देखते ही बनती है।