श्री बदरी धाम के कपाट खुले, संसार से कोरोना वायरस के खात्मे को भी पूजा

1 min read

श्री बदरी (shri badri) विशाल भगवान के धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट मंगलवार 18 मई, 2021 को सुबह ब्रह्म मुहूर्त में 4.15 बजे खोल दिए गए।

कपाट (kapat) मंदिर के पुजारी सुशील डिमरी ने खोले। पूजा अर्चना के बीच सभी ने सबसे पहले संसार को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने का आह्वान किया।

श्री बदरी (shri badri) नाथ धाम के साथ ही श्री शंकराचार्य मंदिर, श्री आदि केदारेश्वर मंदिर, माता मंदिर के कपाट भी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर खोल दिए गए।

आपको बता दें कि इससे एक दिन पूर्व श्री केदारनाथ मंदिर (Shri kedarnath Mandir) और तृतीय केदार पुकारे जाने वाले तुंगनाथ मंदिर (tungnath mandir) के भी कपाट खोले जा चुके हैं।

यह तो हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि उत्तराखंड (uttarakhand) में भी कोरोना संक्रमण के लगातार प्रसार के चलते सरकार ने इस बार चार धाम यात्रा (char dham yatra) को स्थगित रखने का निर्णय लिया था।

Shri Badri धाम को कपाट खोले जाने से पहले सजाया गया था।
Shri Badri धाम को कपाट खोले जाने से पहले सजाया गया था।

केवल यह तय किया था कि चारों धामों के कपाट परंपरा अनुसार विधि विधान पूर्वक खोले जाएं और पूजा अर्चना को अंजाम दिया जाए।

इसके लिए यह भी तय किया गया था कि इस दौरान लोगों की सीमित संख्या में उपस्थिति रहे। इसके लिए बाकायदा प्रशासन की ओर से अनुमति पत्र जारी किए गए।

इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन (corona guidelines) का पूरी तरह से पालन किए जाने की भी ताकीद की गई थी।

आपको बता दें कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने के दौरान मौजूद लोगों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करना आवश्यक किया गया था।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/kedar-dham-kapat-opens-with-rituals/

इस दौरान उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील तिवारी, बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी सत्य प्रकाश चमोला, माधव प्रसाद डिमरी, आशुतोष डिमरी, विनोद डिमरी, दिनेश डिमरी, रविंद्र भट्ट, गिरीश चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *