इंदिरा हृदयेश पर भगत की टिप्पणी को लेकर सीएम ने आधी रात को मांगी माफी

1 min read

उत्तराखंड के cm त्रिवेंद्र सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंदिरा हृदयेश (indira hridyesh) से क्षमा याचना की है। उन्होंने अपने twitter handle पर इसे लिखा है।

खास बात यह है कि मंगलवार आधी रात को उन्होंने अपने दुखी होने की बात लिखी और कहा कि वह बुधवार को पुनः उनसे (इंदिरा हृदयेश) से बात करेंगे और क्षमा याचना करेंगे।

जबकि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पर टिप्पणी करने वाले उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (bansidhar bhagat) की ओर से इस संबंध में क्षमा याचना जैसा कोई बयान नहीं आया।

आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत (bansidhar bhagat ) ने मंगलवार को भीमताल (bhimtal) भाजपा के एक कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंदिरा हृदयेश (indira hridyesh) पर उम्र सूचक टिप्पणी की थी।

वह उस वक्त मुखर हुए, जब उनसे इंदिरा हृदयेश के भाजपा विधायकों के उनके संपर्क में होने के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई। भगत ने उम्र सूचक टिप्पणी करते हुए उल्टे इंदिरा पर भाजपा से टिकट चाहने का आरोप लगाया।

उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष का वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंदिरा हृदयेश पर विवादित टिप्पणी का मुद्दा दिन भर छाया रहा।

आधी रात में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हैंडल Twitter handle http://@tsrawatbjp से इस टिप्पणी के लिए माफी मांगी उन्होंने यह भी लिखा कि वह बुधवार को खुद कांग्रेस नेता से बात करेंगे और क्षमा याचना करेंगे।

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने Indira hridyesh से tweet कर माफी मांगी
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने Indira hridyesh से tweet कर माफी मांगी

आपको बता दें कि  बंशीधर भगत अपनी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया (social media) पर सभी के निशाने पर थे। वहीं, कांग्रेसियों में भी मामले को लेकर उबाल था।

हल्द्वानी में जहां कांग्रेसियों ने बंशीधर भगत का पुतला फूंका, वहीं, इंदिरा हृदयेश ने उनकी टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताते हुए इसे देश भर की नारी का अपमान करार दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगत की टिप्पणी को मर्यादा के प्रतिकूल करार दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *