भुवन बाम, जो 10 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल करने वाले पहले भारतीय यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर बने

1 min read
Geeta Bali पति और फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर के साथ। (फाइल फोटो)

Geeta Bali पति और फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर के साथ। (फाइल फोटो)

आज हम आपको मिलवाएंगे भुवन बाम (bhuvan bam) से।‌ उन्हें 2018 में 10 मिलियन सब्सक्राइबर पार करने वाले पहले भारतीय यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर का दर्जा मिला था।

आपको बता दें कि भुवन बाम (bhuvan bam) 22 जनवरी, 2021 को 27 साल के हो गए हैं।  भुवन बाम तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कश्मीर की बाढ़ में मृत एक युवक की मां से मीडिया के आड़े तिरछे सवाल पूछे जाने का एक वीडियो अपलोड किया।

वह वीडियो (video) बहुत वायरल हुआ। इसके बाद भुवन बाम ने अपना http://YouTube चैनल (YouTube channel) BB ki vines बनाकर अपने वीडियो उस पर अपलोड (upload) करने शुरू कर दिए।

और देखते ही देखते वे मशहूर यूट्यूबर (YouTuber) बन गए।  उनकी कमाई लाखों में है। उन्होंने अपनी खुद की कंपनी BB ki vines Pvt LTD शुरू की है।

आपको बता दें कि भुवन बाम महाराष्ट्रीयन परिवार से हैं।  उनका जन्म 22 जनवरी, 1994 को गुजरात (Gujrat) के वडोदरा (vadodara) में हुआ था।

इसके बाद उनका परिवार दिल्ली (Delhi) शिफ्ट कर गया। जहां के ग्रीन फील्ड (green Field) स्कूल से उन्होंने स्कूली पढ़ाई की।

और बाद में शहीद भगत सिंह कॉलेज से ग्रेजुएशन (graduation) किया। उनका यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सिलसिला 2015 में शुरू हुआ।

अपने वीडियोस को वे मोबाइल फोन का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल करके शूट किया करते थे और खुद ही एक्टिंग भी किया करते थे।

उन्होंने न केवल अपने कॉमेडी (comedy) वीडियोज अपलोड किए, बल्कि गाने लिखने में भी हाथ आजमाया। अजनबी, तेरी मेरी कहानी जैसे उनके म्यूजिक वीडियो बहुत लोकप्रिय हुए।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/op-nayyar-when-all-india-radio-banned-his-songs-saying-that-they-are-trendy/

इसके बाद वे शानदार अदाकारा दिव्या दत्ता (Divya dutta) के साथ एक फिल्म ‘प्लस माइनस’ में भी दिखाई दिए।

Bhuvan bam शार्ट फिल्म प्लस माइनस में दिव्या दत्ता संग भी आए। (फाइल फोटो)
Bhuvan bam शार्ट फिल्म प्लस माइनस में दिव्या दत्ता संग भी आए। (फाइल फोटो)

ये एक शार्ट फिल्म (short film) थी। इस फिल्म को 2019 में फिल्मफेयर अवार्ड (film fare award) भी प्रदान किया गया।

आज की तारीख में भुवन एक बड़े YouTube influencer हैं। Khaskhabar24.com की ओर से भुवन बाम को Happy Birthday.

2 thoughts on “भुवन बाम, जो 10 मिलियन सब्सक्राइबर हासिल करने वाले पहले भारतीय यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *