बिहार विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण का मतदान शुरू, तेजस्वी समेत कई बड़े चेहरे मैदान में
1 min readबिहार चुनाव (bihar election) 2020 के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान (voting) शुरू हो चुका है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि इस चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है।
इस चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, छपरा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा और पटना में वोट पड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वोटरों से भारी संख्या में मतदान (voting) करने की अपील की है।
आपको बता दें कि पटना की बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
उनका मुकाबला मुख्य रूप से भाजपा के विधायक नितिन नबीन के साथ है। वहीं, तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं।
तेजस्वी यादव ने 2015 में भाजपा के सतीश कुमार को हराकर यह सीट अपनी पार्टी के लिए जीती थी। सतीश ने 2010 में इस सीट पर यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को परास्त किया था।
भाजपा ने इस बार भी सतीश कुमार को ही तेजस्वी के खिलाफ मैदान में उतारा है।
वहीं, तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर परसा से चुनाव लड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव (पटना साहिब), जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (नालंदा), भाजपा विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह (मधुबन), और जदयू नेता और राज्य मंत्री रामसेवक सिंह (हथुआ) से चुनावी रण में उतर रहे हैं।
सभी लोगों ने मतदाताओं से पहले मतदान, फिर जलपान की अपील की है। आपको बता दें कि बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने दिघा के सरकारी स्कूल में वोट डाला। सुबह आठ बजे तक 3.7% वोटिंग हो चुकी थी।