बर्ड फ्लू : जानिए देश में कहां हुई सात दिन में 295 कौओं की मौत

1 min read

राजस्थान में सात दिन के भीतर 295 कौओं की जान चली गई है। इसका कारण बर्ड फ्लू (bird flu) बताया जा रहा है। इसे लेकर राज्य में अलर्ट जारी किया गया है।

वन्य जीव विभाग ने भी बर्ड फ्लू (bird flu) यानी एवियन इंफ्लुएंजा (avian influenza) को लेकर एडवाइजरी जारी की है।

शुक्रवार एक जनवरी, 2020 को ही बारां के माथना और सारथल में दो कौओं के मरे पाए जाने के साथ ही दरां रेंज के गेट के पास भी दो कौए मृत मिले।

इसके अलावा झालावाड़ में 16, पनवाड़ में 10, सुनेल में 8, जबकि जोधपुर में दो कौओं की मौत हुई है। झालावाड़ में एक कोयल की भी मौत की सूचना है।

आपको बता दें कि पनवाड़ क्षेत्र में करीब सप्ताह भर पहले 60 मुर्गों के मरने की भी सूचना मिली थी, जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम पनवाड़ पहुंची थी और मुर्गों के सैंपल लिए थे।

एडवाइजरी (advisory) में वन्य जीव विभाग के अधिकारियों समेत टाइगर रिजर्व (tiger reserve) के अफ़सरों से बर्ड फ्लू का संक्रमण रोकने के लिए खास मुस्तैदी बरतने को कहा गया है।

आपको बता दें कि न केवल राजस्थान, बल्कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी बर्ड फ्लू का संकट मंडरा रहा है। इंदौर (Indore) के डेली कालेज कैंपस में 30 कौए (crow) मरे पाए गए थे।

इनमें से दो में बर्ड फ्लू का वायरस पाया गया है। कोरोना संक्रमण के बीच इस नए संकट ने सबकी नींद उड़ा दी है।

यहां स्वास्थ्य विभाग ने सावधानी बरतते हुए आसपास के लोगों के स्वास्थ्य (health) की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि बर्ड फ्लू पक्षियों से पक्षियों में फैलने वाली बीमारी है। इनके संपर्क में आने से मानव भी संक्रमित हो सकता है।

राजस्थान (Rajasthan) में खास तौर पर वेटलैंड्स, टाइगर रिजर्व आदि में सतर्कता बरतने और स्थिति की मानीटरिंग (monitoring) लगातार करने के निर्देश (instructions) दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *