सोनू सूद की मां के नाम पर जानिए किस शहर में रखा गया सड़क का नाम
1 min readफिल्म अभिनेता सोनू सूद (Sonu sood) की मां प्रोफेसर सरोज सूद के नाम पर पंजाब (Punjab) के मोगा (moga) जिले में एक सड़क का नाम रखा गया है।
आपको बता दें कि ये वही सड़क है, जिस पर सोनू की मां सुबह कालेज के लिए निकलती थीं और इसी राह से लौटती थीं।
इस सड़क के नामकरण के बारे में खुद सोनू सूद (Sonu sood) ने अपने Instagram account https://www.instagram.com/p/CJdJcN5ALun/?igshid=g5yj59nojgqb से जानकारी साझा की है।
उन्होंने लिखा, ‘एक ऐसा दृश्य, जिसका मैंने जीवन भर सपना देखा। आज मेरे शहर मोगा में एक सड़क का नाम मेरी मां के नाम पर रखा गया है-प्रोफेसर सरोज अरोड़ा रोड। वही सड़क, जिस पर उन्होंने जीवन भर सफर किया। घर से कालेज और कालेज से फिर घर। यह हमेशा मेरे जीवन का एक हिस्सा रहेगा। मुझे यकीं है कि मेरे मां-बाप स्वर्ग से कहीं यह देखकर मुस्कुरा रहे होंगे। काश वे यह सब देखने के लिए मेरे आस पास होते। अब मैं गर्व से कह सकता हूं कि इस संसार में मेरी सबसे प्रिय जगह है-प्रोफेसर सरोज सूद रोड…। मेरी सफलता की राह…।’
सोनू सूद ने कोरोना (corona) संक्रमण लॉकडाउन (lockdown) के दौरान विभिन्न राज्यों (states) से अपने घरों को लौट रहे प्रवासियों की बहुत मदद की थी।
जिसके चलते वे बेहद चर्चा में भी रहे। उनकी सेवा और लोगों की मदद करने की लेकर कई शानदार मीम्स (memes) भी बनें।
बहुत सारे लोग उनसे सोशल मीडिया (social media) के जरिए संपर्क कर मदद भी मांगते रहे। और सोनू सूद ने बिना कोई भेदभाव किए सभी लोगों तक सहायता पहुंचाते रहे।
सोनू ने न केवल बसें चलवाईं, बल्कि हवाई जहाज के जरिए भी प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया।
उनके इस काम को बहुत सराहा गया। इस दौरान सोनू सूद के सेवा भाव और विनम्रता के लोग कायल हुए। आपको बता दें कि हिंदी फिल्मों में विलेन के रोल में उन्होंने दबंग आदि कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।