भाजपा सरकार के उत्तराखंड में चार साल पूरे करने का जश्न नहीं, तीरथ के सौ दिन का होगा

1 min read

उत्तराखंड में भाजपा सरकार (BJP government) के चार साल पूरे होने पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। यह कार्यक्रम 18 मार्च को होने थे।

इनके स्थान पर अब तीरथ सिंह रावत सरकार (tirath singh rawat government) के 100 दिन पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य की 70 विधानसभाओं में यह कार्यक्रम होने थे, लेकिन अब भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने का यह जश्न नहीं मनाया जाएगा।

प्रदेश के मुख्य सचिव (chief secretary) ओमप्रकाश (omprakash) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पूर्व भाजपा सरकार (BJP government) के उत्तराखंड में 18 मार्च को 4 साल होने की खुशी में  त्रिवेंद्र सरकार में बड़े जश्न की तैयारी की जा रही थी।

इसका मुख्य समारोह त्रिवेंद्र सिंह रावत (trivendra Singh rawat) के विधानसभा क्षेत्र  डोईवाला (doiwala) में होने वाला था।

इस कार्यक्रम के पफलेट बन चुके थे। त्रिवेंद्र सिंह रावत की बातें कम, काम ज्यादा वाली इमेज चस्पा किए होर्डिंग, बैनर भी लगने शुरू हो गए थे‌। उसमें नितिन गडकरी को शरीक होना था।

BJP government के चार साल के जश्न को बने पफलेट।
BJP government के चार साल के जश्न को बने पफलेट।

लेकिन उन्हें पद छोड़ना पड़ा। बजट सत्र में ही सरकार को लेकर उठा पटक शुरू हो गई थी। केंद्रीय  पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे दुष्यंत गौतम और रमन सिंह की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया गया।

विधायक उनसे असंतुष्ट बताए जा रहे थे। बताया जा रहा था कि अफसरों पर भी लगाम नहीं है। वे उनकी नहीं सुनते हैं ‌

त्रिवेंद्र के इस्तीफे के बाद  भाजपा विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें तीरथ सिंह रावत को नेता चुन लिया गया।

इसके बाद यह तय हुआ कि भाजपा सरकार के चार साल के जश्न (celebration) का कार्यक्रम डोईवाला में न आयोजित करके देहरादून के रायपुर में कराया जाए।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/teerath-singh-rawat-will-be-new-cm-of-uttarakhand/

लेकिन शनिवार को अचानक मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस कार्यक्रम के लिए मना कर दिया। जिसके बाद मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजन के नाम पर पहले ही करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *