Shatabdi एक्सप्रेस में रायवाला से देहरादून जाते हुए लगी आग, यात्री सुरक्षित

1 min read

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस (shatabdi express) के कोच में शनिवार दोपहर आग लग गई। इससे अफरा तफरी मच गई।

शताब्दी एक्सप्रेस (shatabdi express) नई दिल्ली से देहरादून आ रही  थी। लोको पायलट और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कांसरो रेलवे स्टेशन पर रोक दिया।

इसके बाद राजाजी टाइगर रिजर्व (rajaji tiger reserve) और रेलवे (railway) के अधिकारियों को किसी तरह सूचना दी गई।

लोको पायलट ने आग बढ़ने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन जंगल के बीच में ही रोक दी। तत्काल कोच सी-5 को खाली कराया गया।

इसके बाद कोच को ट्रेन से अलग कर अन्य कोचों को सुरक्षित बचाया गया। ‌कोच के सभी यात्रियों को दूसरे कोचों में शिफ्ट कर दिया गया।

इसके बाद ट्रेन देहरादून (dehradun) के लिए रवाना हुई । आपको बता दें कि कांसरो में मोबाइल नेटवर्क सेवा उपलब्ध नहीं है। इस वजह से घटना की जानकारी जुटाने में समय लगा।

आग लगने से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं, आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा कोच आग (fire) की लपटों की चपेट में आ गया।

जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां सिर्फ वन विभाग की चौकी है।राजाजी और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/suicide-student-hanged-himself-after-writing-suicide-note/

आपको बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस 02017 शनिवार को सुबह दिल्ली से देहरादून (Delhi to dehradun) के लिए चली थी।

उसमें कुल 12 सवारी कोच थे। जिसमें कुल 316 व्यक्ति सवार थे। रायवाला पहुंचकर निर्धारित समय पर शताब्दी एक्सप्रेस रायवाला से देहरादून के लिए रवाना हुई थी।

इस बीच कांसरो में जंगल में उसके कोच c-5 में आग लग गई। इसमें 35 लोग सवार थे। दोपहर करीब 12:50 बजे ऋषिकेश कंट्रोल रूम ने सूचना दी कि रेलवे स्टेशन कांसरो के पास शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई है।

सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत मय फोर्स के पहुंचे। जंगल का रास्ता होने की वजह से फायर ब्रिगेड को भेजने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

रेल महकमे ने देहरादून से अतिरिक्त पेट्रोलिंग स्टाफ (petroling staff) मौके पर भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *