बाबी देओल बनकर बालीवुड में चमके विजय सिंह, अब वेबसीरीज से शानदार वापसी

1 min read

बॉबी देओल (bobby deol) 27 जनवरी को 52 साल के हो गए। उनके एक्टिंग करियर को वेबसीरीज (web series) के जरिए एक नया जीवन मिला है।

2013 के बाद बाबी देओल फिल्मों में दिखना बंद हो गए थे कुछ समय वे डिप्रेशन में भी रहे, लेकिन 2017 के बाद एक फिर वह एक्टिंग के फील्ड में सक्रिय हुए।

एक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में punishment posting पर भेजे गए पुलिस अधिकारी की कहानी पर बनी class of 83 वेबसीरीज से उनकी शानदार वापसी हुई। इसमें उनके अभिनय को खूब तालियां मिलीं।

इसके बाद लेखक संजय मासूम की लिखी आश्रम (ashram) वेबसीरीज में वे बाबा निराला के रूप में नजर आए। यहां भी वे साथी कलाकारों पर 21 साबित हुए। इस नई कामयाबी से बाबी की किस्मत का सूरज फिर चमकने लगा है।

अब बाबी देओल फिल्म अपने-2 बच्चन पांडेय (bacchan pandey)  में नजर आएंगे।

आपको बता दें कि बाबी देओल का जन्म 27 जनवरी, 1969 में मुंबई (mumbai) में ही हुआ था। बॉबी का असली नाम विजय सिंह देओल है।

बाल कलाकार के रूप में 1977 में वे अपने पिता धर्मेंद्र (dharmendra) की फिल्म धर्मवीर (dharamveer) में नजर आए थे।

उसके बाद बरसात (barsaat) फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी। उन्हें पहली ही फिल्म के लिए फिल्म फेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड (film fare best debut award) भी मिला।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/arun-govil-became-famous-for-his-role-of-lord-ram-though-his-father-wanted-him-to-be-in-govt-job/

यह फिल्म हिट रही। इसमें उनके साथ राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना (twinkle Khanna) भी बालीवुड में आई थीं।

इसके बाद बाबी देओल ने कुछ कामयाब और धांसू फिल्में दीं, जैसे गुप्त, सोल्जर, बादल, बिच्छू आदि। अक्षय कुमार और अक्षय खन्ना के साथ आईं उनकी फिल्में अजनबी और हमराज भी सफल रहीं।

Bobby deol फिल्म सोल्जर के एक दृश्य में। (फाइल फोटो)
Bobby deol फिल्म सोल्जर के एक दृश्य में। (फाइल फोटो)

बाबी अपने होम प्रोडक्शन (home production) की फिल्म अपने के बाद सिल्वर पर्दे पर दिखने करीब करीब बंद हो गए थे।

उनके करियर वेबसीरीज की बदौलत फिर पलटी खाई है। बाबी देओल को जन्म दिन मुबारक!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *