क्रिकेटर मोहम्मद शमी पिता को याद कर भावुक हुए, जानिए उनके लिए क्या लिखा

1 min read

भारतीय क्रिकेट टीम team (India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad shami) मंगलवार को अपने पिता को याद करके बहुत भावुक हुए।

मोहम्मद शमी (Mohammad shami) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) https://www.instagram.com/p/CKgz1t0liy3/?igshid=1c8e6au5fryfd के जरिए अपने पिता तौसीफ अली (tauseef Ali) के साथ फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा- आपके बिना 4 साल हो गए हैं। काश कि मैं आपको दरवाजे पर चलते-फिरते एक बार और देख पाता।  हालांकि मैं जानता हूं कि अब यह संभव नहीं है। मैं जानता हूं आप मेरे आंसुओं को महसूस कर सकते हैं। और यह भी कि आप होते तो मुझे रोने नहीं देते। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह मुझे उसी तरह मुश्किल से निकाले, जिस तरह हमेशा आप मुझे निकालते थे।  मैं आपको बहुत प्यार करता हूं पिताजी। मुझे आपका बेटा होने पर गर्व है।’

Mohammad shami ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता को याद करते हुए यह मैसेज लिखा है।
Mohammad shami ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता को याद करते हुए यह मैसेज लिखा है।

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी मूलरूप से अमरोहा (amroha) के सहसपुर (sahaspur) गांव के रहने वाले हैं।

उनके पिता तौसीफ एक किसान थे, जो कि खुद तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। लेकिन अपना सपना पूरा नहीं कर सके।

ऐसे में उन्होंने जब मोहम्मद शमी के भीतर गेंदबाजी की प्रतिभा देखी तो अपना पूरा फोकस उन्हें तराशने पर लगा दिया।

वह उन्हें अमरोहा से कुछ दूरी पर  स्थित मुरादाबाद (moradabad) में एक क्रिकेट कोच (cricket coach) बदरुद्दीन सिद्दीकी (badruddin Siddiqui) के पास ले गए।

सिद्दीकी ने उनकी क्षमता को पहचाना और उसे तराशने का काम किया। और फिर वह दिन भी आया, जिसका मोहम्मद शमी के साथ ही उनके पिता को शिद्दत से इंतजार था।

सन् 2013 में मोहम्मद शमी ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया। रिवर्स स्विंग (reverse swing) के विशेषज्ञ (specialist) माने जाने वाले मोहम्मद शमी ने चार मेडन ओवर फेंके।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/janet-yellen-becomes-first-woman-finance-minister-of-america-in-231-years-history/

मोहम्मद शमी खुद अपने आगे जाने का श्रेय अपने पिता को देते आए हैं। उनके पिता की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जिसका शमी को गहरा सदमा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *