छोटा राजन की मौत की अफवाह, सिनेमा टिकटों की कालाबाजारी से उतरा था अंडरवर्ल्ड की दुनिया में

1 min read

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (chota Rajan) की मौत की अफवाह 7 मई, 2021 को सोशल मीडिया पर खूब चली। बताया गया कि वह कोरोना से चल बसा।

कई बड़े मीडिया घरानों की वेबसाइट पर यह खबर चलती रही, हालांकि बाद में जेल अफसरों की ओर से छोटा राजन (chota Rajan) की मौत का खंडन किया गया।

मौत की अफवाहों के बीच छोटा राजन और उसके कारनामे फिर चर्चा में आ गए। वह इस वक्त पत्रकार जेडे (j dey) की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास भुगत रहा है।

यहीं से उसे बाकी मामलों में सुनवाई के लिए ले जाया जाता है। 26 अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उसे एम्स (aiims) में भर्ती कराया गया था।

सन् 1959 में मुंबई के चेंबूर स्थित निम्न आय वर्ग की रिहायश तिलकनगर में जन्में छोटा राजन का पूरा नाम राजेंद्र सदाशिव निखल्जे (rajendra sadashiv nikalje) है।

गुनाह की काली दुनिया में राजेंद्र सदाशिव की एंट्री मुंबई के  सहकार सिनेमा (sahakar cinema) में टिकटों की ब्लैक मेलिंग से हुई।

कमाई के लिए सिनेमा टिकट बेचने वाले राजेंद्र को ब्लैक मेलिंग का रास्ता उस वक्त के डान बड़ा राजन ने दिखाया।

बड़ा राजन का हाथ सिर पर आते ही छोटा राजन शेर हो गया और  धीरे धीरे उसके पांव अपराध की दल दल में धंसते चले गए।

टिकटों की ब्लैक मेलिंग के दौरान ही वह पुलिस कर्मियों पर हमले में धरा गया। इसके बाद वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood Ibrahim) की D-company में शामिल हो गया।

यह करीब 1982 की बात है। बाद में दाऊद दुबई शिफ्ट हो गया तो उसका काम छोटा राजन देखने लगा। उस पर हमले, प्रताड़ना, रंगदारी के साथ ही मर्डर के 70 मामले दर्ज थे।

इस बीच दाऊद से उसका अलगाव हुआ और दोनों लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। छोटा राजन ने अपना अलग नाना गैंग बनाया।

Chota Rajan का डान दाउद इब्राहिम से अलगाव हुआ था।
Chota Rajan का डान दाउद इब्राहिम से अलगाव हुआ था।

चारों ओर उसकी खोज के बीच छोटा राजन विदेश भाग गया। उसे 2015 में इंटरपोल की मदद से इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (bali) से गिरफ्तार किया गया था।

बताते हैं कि अंडरवर्ल्ड पर बनीं फिल्म कंपनी छोटा राजन पर ही आधारित थी, जिसमें विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका अदा की थी।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/vanraj-bhatia-famous-music-composer-is-no-more/

इससे पहले संजय दत्त की फिल्म वास्तव को भी हल्का फुल्का छोटा राजन की जिंदगी से प्रभावित बताया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *