कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत को एम्स दिल्ली शिफ्ट किया जा रहा

1 min read

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता (congress leader) हरीश रावत को एम्स दिल्ली ले जाया जा रहा है। वे एयर एंबुलेंस से ले जाए जाएंगे।

इससे पहले 25 मार्च, 2021 को वे उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज (doon medical college) पहुंचे थे।

वहां उन्हें मामूली संक्रमण (infection) पाया गया, जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स ले जाने की सलाह दी।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (uttarakhand ex cm) और कांग्रेस नेता (congress leader) हरीश रावत (hairsh rawat) ने स्वयं अपने कोरोना पॉजिटिव होने की बाबत जानकारी दी थी।

अपने फेसबुक एकाउंट Facebook account https://www.facebook.com/271420283032553/posts/1807150112792888/

के जरिए अपने कोरोना का शिकार होने की बाबत जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था-

‘अनंतोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।’

आपको बता दें कि अभी तीन ही दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (uttarakhand cm) तीरथ सिंह रावत (tirath Singh rawat) भी कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए।

उन्होंने भी अपने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया (social media) पर लिखते हुए खुद को सेल्फ क्वारंटीन (self qurantine) किए जाने की जानकारी दी।

वे अपना कार्य इसके बावजूद कर रहे हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए वे अधिकारियों से मीटिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।

उधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पाज़िटिव आने के बाद हाल ही में रामनगर के संपर्क में आए करीब 70 नेताओं और अफसरों ने भी खुद को सेल्फ क्वारंटीन रखने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/ukhand-cm-tirath-becomes-corona-positive/

उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत (harak Singh rawat) और मुख्य सचिव ओमप्रकाश (chief secretary om prakash) ने भी अपनी जांच की बात कही थी।

अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री (uttarakhand ex cm) हरीश रावत के कोरोना का शिकार होने के बाद उनके संपर्क में आने वालों में भी हड़कंप है‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *