Corona Vaccine के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, 18+ लोग ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

1 min read

कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) लगाने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि यह वैक्सीन एक मई, 2021 से लगेगी। इसके लिए कल 28 अप्रैल, 2021 से रजिस्ट्रेशन (registration) शुरू हो जाएगा।

रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल की वेबसाइट cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप के जरिए कराया जा सकेगा। आज हम आपको इसी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।

कोविन पोर्टल (COWIN portal) या आरोग्य सेतु एप (arogya setu app) पर रजिस्टर/साइन (register/sign in) पर क्लिक करें।

– मोबाइल नंबर (mobile number) या आधार नंबर (aadhar number) डालें।

-इसके बाद आपको 10 अंकों का ओटीपी (one time password) मिलेगा।

-इसके बाद साइट पर ओटीपी (OTP) डालें और वेरिफाई (verify) के आप्शन पर क्लिक कर दें।

-यहां मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरें और इसके बाद रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक कर दें।

– इसके बाद शेड्यूल (shedule) का विकल्प आएगा। इसे भरने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन (registration) की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

-इसके बाद यूजर (user) को एक रिफरेंस आइडी (Reference ID) मिलेगी। इसी के आधार पर यूजरको वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस वक्त वैक्सीनेशन (vaccination) अभियान के तहत केवल  दो कोरोना वैक्सीन (corona Vaccine) लगाई जा रही हैं।

इनमें एक वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) और दूसरी कोविशील्ड (covishield) शामिल है।

Corona Vaccine को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का ट्वीट।

यह भी जान लीजिए कि कोवैक्सीन को हैदराबाद (Hyderabad) स्थित कंपनी भारत बायोटेक (Bharat biotech) ने बनाया है।

जबकि कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका (Oxford-astrazeneca) ने तैयार किया है।

उत्तराखंड (uttarakhand) में 18+ लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) मुफ्त कराया जाएगा।

राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (chief minister tirath Singh rawat) की ओर से इस संबंध में घोषणा की गई है।

उत्तराखंड में कोरोना (corona) के हर रोज हजारों केस (cases) सामने आ रहे हैं। 26 अप्रैल, 2021 को 67 मौत हुई हैं। इससे ठीक एक दिन पहले 81 मौत हुई थीं।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/vaccine-reaches-uttarakhand-covid-19-vaccination-will-start-from-16th-january/

इसे लेकर सरकार (government) अब गंभीरता दिखा रही है। कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू किया गया है। इसे कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) का नाम दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *