साइकिल रैली 8 को, स्थापना दिवस पर सुरक्षित पर्यटन का संदेश देगी उत्तराखंड सरकार
1 min readसाइकिल रैली (Cycle rally) के जरिए उत्तराखंड सरकार ‘राज्य में पर्यटन पूरी तरह सुरक्षित है’ का संदेश दूर तक पहुंचाना चाहती है। cycle rally आठ नवंबर को है।
आपको बता दें कि 9 नवंबर को उत्तराखंड का 20वां स्थापना दिवस है। इसी के उपलक्ष्य में उत्तराखंड राज्य पर्यटन विकास परिषद इस cycle rally का आयोजन कर रही है। रैली की थीम heal-with-wheel रखी गई है।
Cycle rally का शुभारंभ 8 नवंबर को प्रात: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (CM) त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम आवास से करेंगे। रैली जार्ज एवरेस्ट तक जाएगी।
इसमें प्रतिभाग करने के इच्छुक उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) की वेबसाइट http://Uttarakhandtourism.gov.in/heal-with-wheel पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इस साइकिल रैली के सभी प्रतिभागियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके साथ ही उनके लिए फेस मास्क (face mask) और हेलमेट (helmet) पहनना आवश्यक होगा।
आपको बता दें कि यदि साइकिल रैली में प्रतिभाग करने का इच्छुक cyclist किसी तरह की खांसी, जुकाम या बुखार से पीड़ित है तो वह इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सकेगा। इस संबंध में उसे रैली से पूर्व परिषद को सूचित करना होगा।
प्रतिभागी को यह सामान अपने साथ रखना होगा-
-टूलकिट
-पंचर किट
-एयर पंप
-एक्सट्रा ट्यूब
-वाटर बोतल
-सैनिटाइजर
आपको बता दें कि प्रतिभागियों के लिए यूटीडीबी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन (registration) पूरी तरह से निशुल्क रखा गया है।
तीन पुरस्कार दिए जाएंगे, पहला 10 हजार का
रैली पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। पहला पुरस्कार 10 हजार, दूसरा पुरस्कार 7500 रुपए, जबकि तीसरा पुरस्कार 5000 रुपए का होगा।
दो वर्गों में होगी रैली, एक स्थान पर एकत्र होने की छूट नहीं
रैली पुरुष और महिला दो वर्गों में आयोजित की जाएगी। रैली के दौरान राइडर्स को एक स्थान पर एकत्र होने, गले लगने, एक दूसरे से हाथ मिलाने जैसी छूट नहीं दी जाएगी।
रैली पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जाएगी