DC ने RCB को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची

1 min read

DC यानी दिल्ली कैपिटल ने सोमवार को खेला गया अपना आईपीएल मुकाबला जीत लिया। उसने RCB को 6 विकेट से परास्त किया। Points table में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।

RCB यानी रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु और DC यानी दिल्ली कैपिटल के बीच हुए इस मुकाबले में RCB ने इससे पहले निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। और दिल्ली कैपिटल के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 153 रन बनाने का लक्ष्य रखा।

कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच में सबसे पहले टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया।  आरसीबी की टीम जोशो खरोश के साथ मैदान पर उतरी।

12 रन के निजी स्कोर पर फिलिपे आउट हुए। इस टाइम टीम का स्कोर 25 रन था। 24 बोलों पर 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर कप्तान विराट कोहली भी चलते बने।

इस समय RCB का स्कोर दो विकेट पर 82 रन था। RCB को 112 रन के स्कोर पर दो झटके लगे। पांच चौकों के साथ 41 बाल पर 50 रन बनाकर पडिक्कल आउट हुए। साथ ही मारिस भी चलते बने।

इसके बाद केवल 17 रन बनाकर शिवम् दुबे भी पवेलियन लौट गए। इस तरह RCB की टीम ने 152 रन बनाए और DC के सामने जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर में जीत के लिए 153 रन बनाने का टारगेट रखा।

DC की ओर से शिखर धवन और पृथ्वी शा की जोड़ी मैदान पर उतरी। पृथ्वी शॉ जल्दी ही आउट हो गए। उनके बाद अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतरे।  DC को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 7.60 के रन रेट से बल्लेबाजी करनी थी।

शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत DC ने मैच में जीत हासिल की। रहाणे ने टीम के लिए क्रीज पर जमकर और संभलकर बल्लेबाजी की

उन्होंने केवल 46 बाल पर 60 रन की पारी खेली। वहीं, शिखर धवन ने केवल 41 बालों पर 54 शानदार रन बनाए। DC के nortje को तीन अहम विकेट चटकाने के लिए man of the match अवार्ड मिला।

अब दिल्ली कैपिटल की निगाह अपने आने वाले मुकाबलों पर लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *