धर्मेंद्र का दिल भी छलका किसानों के लिए, सरकार से जल्द कुछ करने को कहा

1 min read
फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) का दिल भी किसानों के दर्द से छलक आया है। उन्होंने tweet कर अपना यह दर्द बयां किया है।
उन्होंने सरकार से किसान भाईयों के लिए जल्द कुछ करने को कहा है। फिल्म इंडस्ट्री में हीमैन के नाम से मशहूर रहे धर्मेंद्र (Dharmendra) ने अपने Twitter account handle से किसान भाईयों के दर्द को महसूस करने की बात कही है।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र इस वक्त अपने लोनावला स्थित फार्म हाउस (farm house) में रहते हैं। और उन्होंने इसी 10 दिसंबर को जीवन के 85 साल पूरे किए हैं।
मूल रूप से पंजाब के साहिवाल के रहने वाले धर्मेंद्र एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वह अपना यह समय भी ज्यादातर अपने फार्म हाउस पर खेती-बाड़ी में ही बिताते हैं।
वह अक्सर अपनी आर्गेनिक फलों, सब्जियों से जुड़ी खेती के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा भी करते रहते हैं।
पुराने दौर के फिल्म अभिनेताओं में वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वालों में से एक हैं। वह अक्सर अपनी निजी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े फोटो भी साझा करते हैं।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र से पहले उनके बेटे फिल्म अभिनेता सनी देओल जो, पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा सांसद भी हैं, उन्होने भी किसानों को लेकर tweet किए थे।
हालांकि नवंबर माह में किए गए एक tweet में उन्होंने किसानों से सरकार का बातचीत का आमंत्रण स्वीकारने के अनुरोध के साथ ही मामले के जल्द हल होने की उम्मीद जताई थी।
वहीं, एक अन्य tweet में उन्होंने पूरी दुनिया से विनती की थी कि यह किसानों और भारत सरकार का मामला है, इसमें कोई बीच में न आए।
उन्होंने दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर बातचीत से हल निकलने की उम्मीद जताई थी और केंद्र सरकार पर पूरा भरोसा जताया था।
आपको बता दें कि अभी तक सरकार और किसानों के बीच तीन बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई सर्व मान्य हल नहीं निकला है। जबकि किसान अपनी मांगों के हल को लेकर 8 दिसंबर, 2020 को भारत बंद भी कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *