जोकोविच क्या नडाल को हरा कटा पाएंगे फ्रेंच ओपन टेनिस के फाइनल का टिकट

1 min read

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) क्या राफेल (raphel Nadal) नडाल को धूल चटा सकेंगे? हर किसी के दिल में सवाल है।

आपको बता दें कि इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच फ्रेंच ओपन टेनिस (french open tennis) के फाइनल का टिकट कटाने के लिए कोर्ट पर जंग तय हो गई है।

जोकोविच मौजूदा समय में बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम अब तक 79 एटीपी खिताब दर्ज हैं।

जोकोविच (Djokovic) इस वक्त 34 साल के हैं।  उनका जन्म सन् 1987 में सर्बिया के युगोस्लाविया (Yugoslavia) में हुआ था ‌

उन्होंने चार साल की उम्र से ही हाथ में टेनिस रैकेट थाम लिया था। स्कीयर्स परिवार से ताल्लुक रखने वाले जोकोविच ने अब तक 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं।

Djokovic एक मुकाबले के दौरान।
Djokovic एक मुकाबले के दौरान।

इनमें 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, 5 विंबलडन और 3 यूएस ओपन शामिल हैं। यह तो आप जानते ही होंगे कि जोकोविच केवल 18 साल के थे, जब उन्होंने अपना पहला एटीपी (ATP) खिताब जीता था।

आपको यह भी बता दें कि सर्बिया की तरफ़ से एटीपी रैंकिंग में टाप पर जगह बनाने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं। इतना ही नहीं, वे पुरुषों में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले भी वह पहले सर्बियाई खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम (grand slam) खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी तीसरे नंबर पर हैं।

इस लिस्ट में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर पहले, जबकि स्पेन के स्टार और मौजूदा चैंपियन राफेल नडाल 19 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

जोकोविच (Djokovic) 18 ग्रैंड स्लैम के एकल खिताब जीतकर तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। अब उनकी नजर अपने दूसरे french open खिताब पर लगी हुई है।

घर परिवार की बात करें तो नोवाक जोकोविच ने अपने से एक साल बड़ी गर्लफ्रेंड जेलेना से साल 2014 में शादी की थी।

यह भी पढ़ें-

https://khaskhabar24.com/kristin-armstrong-won-olympics-gold-at-43/

इनके दो बच्चे हैं। एक बेटा स्टीफन और बेटी तारा। टेनिस प्रेमियों का दिल दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाडी जोकोविच और वर्तमान चैंपियन नडाल के मुकाबले को लेकर धड़क रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *