सित्सिपास का मतलब है करिश्मा, क्या लाल बजरी पर रचा जाएगा टेनिस का नया इतिहास
1 min readसित्सिपास (Tsitsipas) का ग्रीक में मतलब होता है ‘करिश्मा’,। केवल 22 साल के Tsitsipas पर यह नाम फिट है। यह लड़का फ्रेंच ओपन के फाइनल में जा पहुंचा है।
रोजर फेडरर को चाहने वाले इस खिलाड़ी के लिए भी यह बहुत बड़ा मौका है। आखिर वह पहला यूनानी यानी ग्रीक टेनिस खिलाड़ी है, जो लाल बजरी के इस ख्यात ओपन टूर्नामेंट के निर्णायक मुकाबले तक पहुंचा है।
उधर, दुनिया में पहली एटीपी रैंकिंग हासिल नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने राफेल नडाल के 14वीं बार फ्रेंच ओपन जीतने के सपने को चकनाचूर कर फाइनल में एंट्री मार ली है। साफ है कि अब टाइटल के लिए जोकोविच ही स्टेफानोस सित्सिपास के सामने होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले स्टेफानोस सित्सिपास ने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेकज़ांडर ज़वेरेव को करीब साढ़े तीन घंटे चले मैच में हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।
इसके साथ ही फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी स्टेफानोस सित्सिपास बन गए इससे कम उम्र में फ्रेंच ओपन के फाइनल तक केवल राफेल नडाल ही पहुंच सके थे।
आपको बता दें कि यूनान यानी ग्रीस (Greece) एक ऐसा देश है, जहां फुटबॉल को सबसे ऊंचा दर्जा प्राप्त है। और इसके बाद लोग बास्केटबॉल खेलते नजर आते हैं।
इसी यूनान में इन दिनों टेनिस और स्टेफानोस सित्सिपास की चर्चा हो रही है। फ्रेंच ओपन (french open) सबकी जुबान पर है।
एथेंस (Athens) में 12 अगस्त, 1998 को जन्में इस खिलाड़ी का सपना भी पूरा हो रहा है, जो ग्रीक टेनिस को लोकप्रिय बनाने का है।
स्टेफानोस सित्सिपास ने अपने घर में टेनिस को देखा और उसे करियर के तौर पर अपनाया। जबकि बचपन में वे फुटबॉल खेेेे के साथ ही तैराकी भी किया करते थे।
यह भी पढ़ें-
https://khaskhabar24.com/kristin-armstrong-won-olympics-gold-at-43/
यदि वे फ्रेंच ओपन के विजेता बनते हैं तो वाकई रोलां गैरां में यह नया इतिहास रचा जाएगा। पहली बार यूनान का भी नाम ट्राफी संग जुड़ेगा। क्या सित्सिपास यूनान के खाते में यह गौरव दर्ज कर पाएंगे?