Doctor death नाम से कुख्यात था अमेरिका का पहला सीरियल किलर होम्स, जिसने 27 मर्डर स्वीकारे

1 min read

अमेरिका के इतिहास में पहला सीरियल किलर हुआ एचएच होम्स (HH Holmes)। उसे डाक्टर डेथ (doctor death) के नाम से भी पुकारा गया।

उस पर 90 खून का इल्जाम था, जिसमें से 27 का मर्डर तो उसने खुद स्वीकारा था। हालांकि (doctor death) को फांसी उसको एक कत्ल के लिए दी गई।

यह थी उसके बिजनेस पार्टनर बेंजामिन पिटेजल (Benjamin pitrzal) की हत्या। माना जाता है कि doctor death यानी एचएच होम्स (HH Holmes) ने ज्यादातर हत्याएं बीमा राशि की रकम हड़पने के लिए की।

यहां तक कि उसने अपने साथ मेडिकल स्कूल में पढ़ रहे छात्र राबर्ट लीको तक का 1886 में कत्ल कर दिया था।

एचएच होम्स, जिसका बचपन का नाम हरमन वेबस्टर मजेट था और जिसे डॉक्टर हेनरी होवार्ड होम्स के नाम से भी जाना जाता था, एक साइको भी था।

शरीर विज्ञान (anatomy) में उसे बहुत दिलचस्पी थी। वह कैडर्स तक चुराया करता था, ताकि उन पर अपने एक्सपेरिमेंट (experiment) कर सके।

बताया जाता है कि उसने 13 शादियां की थीं और उसके कई बच्चे थे, लेकिन धीरे-धीरे सब गायब हो गए।

होम्स शिकागो के पास एक इमारत बनवा रहा था, लेकिन उसके कई श्रमिकों और ठेकेदार की हत्या हुई तो उसे मर्डर कैसल का नाम दिया गया।

अमेरिका में होम्स के नाम का खौफ था, तो बहुत से लोग ऐसे थे, जिन्हें इन सब खबरों पर भरोसा नहीं था। वे होम्स को पसंद करते थे।

आपको बता दें कि होम्स का जन्म 16 मई, 1861 में यूएस (US) के न्यू हैंपशायर (new Hampshire) में गिलमैंटन (gilmanton) नाम की जगह पर हुआ था।

वे पांच भाई-बहन थे और वह इनमें तीसरे स्थान पर था। उसके पिता एक किसान थे, जो समय मिलने पर व्यापार और पेंटर का भी काम करते थे।

Doctor death यानी एचएच होम्स के बारे में छपी खबर।
Doctor death यानी एचएच होम्स के बारे में छपी खबर।

फिल्टिस एम्सार एकेडमी से पढ़ाई के बाद उसने टीचिंग का काम शुरू किया। इस बीच 4 जुलाई 78 में उसकी क्लारा से शादी हो गई।

इसके बाद उसने यूनिवर्सिटी ऑफ वरमोंट में 18 साल की उम्र में प्रवेश लिया। लेकिन वहां का माहौल उसे कुछ रास नहीं आया।

उसने 1 साल बाद उसे छोड़ दिया 1882 में उसने मिशीगन यूनिवर्सिटी (Michigan University) में मेडिसिन एंड सर्जरी (medicine and surgery) डिपार्टमेंट में दाखिला लिया।

यहां से शरीर विज्ञान की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह एनाटामी लैब में काम करने लगा। कुछ समय बाद उसने यह काम छोड़कर स्टेट हॉस्पिटल में जॉब की।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/ronald-ross-a-british-doctor-who-born-in-almora-got-noble/

बाद में होटल भी खोला। अपने 35वें साल से ठीक नौ दिन पहले 7 मई, 1896 को फिलाडेल्फिया स्थित मोयामेंसिंग जेल (moyamensing prison)  में उसे फांसी पर चढ़ा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *