मौसम बदल सकता है करवट, उत्तराखंड में बारिश, बर्फबारी की संभावना
1 min read
उत्तराखंड (uttarakhand) राज्य में मंगलवार और बुधवार को राज्य में मौसम (weather) खराब रहने सकता है। उत्तराखंड मौसम केंद्र ने यह अनुमान जताया है।
मौसम केंद्र (meteriological center) के अनुमान पर भरोसा करें तो मंगलवार और बुधवार को राज्य के चार जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश (rain) और बर्फबारी (snowfall) हो सकती हैं।
खास तौर पर ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम (weather) के बिगड़े रहने का अनुमान है। इस बिगड़े मौसम की वजह से बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मुश्किल बढ़ सकती हैं।
10 दिसंबर को मौसम सामान्य रहने के बाद 11 दिसंबर को दिन में फिर से मौसम खराब होने की आशंका है।
इसका असर उत्तरकाशी से देहरादून और हरिद्वार जिलों तक में देखने को मिल सकता है। यहां के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
देहरादून और उत्तरकाशी में ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि इस बार पहाड़ों में समय से कुछ पहले ही यानी नवंबर से ही बर्फ गिरने की शुरुआत हो हो चुकी है।
केदारनाथ (kedarnath) के कपाट बंद होने से पहले ही वहां सीज़न की तीसरी बर्फबारी हो चुकी थी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौसम किस कदर जल्दी जल्दी रंग बदल रहा है।