एक्टर फ़राज़ खान का बंगलूरू में निधन, काफी समय से बीमार चल रहे थे
1 min readफराज खान (faraaz khan) का बुधवार को बंगलुरु में निधन हो गया। फराज Bollywood actor थे और लंबे समय से न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से जूझ रहे थे।
Faraaz khan बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती थे। वह काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
कुछ समय पहले अभिनेत्री पूजा भट्ट ने उनके लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी और एक वेबसाइट के माध्यम से फंड रेजिंग (fund raising ) की भी अपील की थी।
इसके बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान ने faraaz khan के अस्पतालों के सभी बिलों को चुकाया।
फराज खान की मौत की जानकारी भी पूजा भट्ट ने एक tweet के माध्यम से सबके साथ साझा की।
आपको बता दें कि फराज खान 1990 के दशक के आखिर और 2000 के शुरुआती दशक के हीरो रहे। वह अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ ‘मेहंदी’ फिल्म में मजबूती के साथ दिखाई दिए थे।
उसके बाद उनको ‘फरेब’ फिल्म से पहचान मिली। इसमें वह मिलिंद गुनाजी के साथ दिखाई दिए थे। फिल्म का गाना ‘ये तेरी आंखें झुकी-झुकी, ये तेरा चेहरा खिला-खिला’ बहुत ही मकबूल हुआ था।
आपको बता दें कि faraaz khan मशहूर बालीवुड कलाकार युसूफ खान के बेटे थे। Faraaz की मौत के बाद बॉलीवुड में उनके प्रति श्रद्धांजलि जाहिर करने का क्रम जारी है।