हरिद्वार में एक हाथी ने फारेस्ट गार्ड के पेट में घुसाया दांत, मौत के घाट उतारा
1 min readउत्तराखंड (uttarakhand) के हरिद्वार (haridwar) में हाथी (elephant) ने एक फारेस्ट गार्ड (forest guard) पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
घटना राजाजी टाइगर रिजर्व rajaji (tiger reserve) की बेरी वाला रेंज (range) में घटी। यहां के जंगल में गश्त करने गए फॉरेस्ट गार्ड (forest guard) को हाथी ने अपना शिकार बना लिया।
फारेस्ट गार्ड के साथ गश्त पर गए अन्य वन कर्मियों ने फायरिंग (firing) कर हाथी को जंगल की तरफ भगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव कुमार (gaurav kumar) पुत्र निर्मल निवासी ग्राम कुंडी खेड़ा, बिहारीगढ़ (biharigarh), जिला सहारनपुर (saharanpur) राजाजी पार्क में फॉरेस्ट गार्ड थे।
आज से करीब आठ साल पहले सन् 2013 में वन रक्षक के बतौर सेवा में भर्ती हुए गौरव कुमार शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे संविदा पर तैनात चार वन कर्मियों के साथ बेरी वाला जंगल में पैदल गश्त करने गए थे।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/veerbhadra-mahadev-mandir-where-lord-shiva-created-veerbhadra/
वे सबसे आगे आगे चल रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान जंगल मेंं झाड़ियों के पीछे छिपे हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उनके पेट में अपना दांत घुसा दिया।
उनके पीछे चल रहे वन कर्मियों के यह देखकर होश उड़ गए। चीख पुकार मच गई। वन कर्मियों ने कई राउंड (round) हवाई फायरिंग कर किसी तरह हाथी को जंगल में भगाया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारी अपनी गाड़ी में फॉरेस्ट गार्ड को लेकर जिला अस्पताल गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी।
हरिद्वार जिला अस्पताल (hardwar district hospital) में पोस्टमार्टम (postmartum) कराया गया।
बताया जाता है कि यदि फायरिंग कर हाथी को जंगल (jungle) में न खदेड़ा जाता तो वह सूंड से पेट चीर देता।
आपको बता दें कि वन कर्मियों पर हाथी के हमलावर होने की ये कोई नई घटना नहीं है। इससे पहले भी पैदल गश्त पर गए वन रक्षक हाथियों के हमले के शिकार हो चुके हैं।