गंगोत्री धाम के कपाट विधि विधान के साथ बंद, अब मुखबा में होगा शीतकालीन प्रवास
1 min readगंगोत्री (gangotri) धाम के कपाट रविवार को विधि विधान के साथ बंद कर दिए गए। अब मां गंगा अपने निर्धारित स्थान मुखबा में शीतकालीन प्रवास पर रहेंगी।
उत्तराखंड (uttarakhand) में स्थित गंगोत्री (gangotri) धाम में दर्शन को हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन इस बार कोरोना (corona) संक्रमण को देखते हुए लगाएं गए लाकडाउन के चलते श्रद्दालुओं की संख्या बेहद कम रही।
हालांकि, कुछ समय पहले उत्तराखंड सरकार ने lockdown से जुड़ी पाबंदियों में ढील देकर भक्तों के लिए मां गंगोत्री तक की पहुंच आसान बनाई, लेकिन ईपास से जुड़ी बाध्यताओं को लेकर यात्रियों के दिलों में संशय बना रहा। इस वजह से लोगों ने इस साल के लिए यात्रा स्थगित करने का ही फैसला लिया।
गंगोत्री समेत चारों धाम की यात्रा से होने वाली आय ही उत्तराखंड राज्य के लिए राजस्व का प्रमुख स्रोत है। ऐसे में यात्रा अधिकांश समय प्रभावित रहने के चलते इस पर बड़ा असर पड़ा।
इसी असर के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने यात्रा चालू करने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया था। हालांकि, यह बात अलग है कि बहुत ज्यादा यात्री नहीं पहुंचे।
गंगोत्री धाम के कपाट अब अगले साल ही खुलेंगे। इसके लिए हमेशा की तरह बाकायदा मुहूर्त निकाला जाएगा। माना जा रहा है कि तब तक कोरोना का असर भी कम हो जाएगा और यात्रा पटरी पर लौट आएगी।