कोलकाता ने बनाए 172 रन, क्या चेन्नई बिगाड़ पाएगी KKR का गणित

1 min read

IPL 2020 में बृहस्पतिवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)  का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 172 बनाए।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से नीतीश राणा और शुभमन गिल क्रीज पर उतरे। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दी।

टीम का पहला विकेट आठवें ओवर की दूसरी बाल पर 53 रन के स्कोर पर गिरा। शुभमन गिल 17 बाल पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस पारी में चार चौके ठोके। उन्हें नगीड़ी ने बोल्ड किया।

इनके आउट होने के बाद सुनील नारायण भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। वह एक छक्के के साथ 7 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। छक्का मारने की ही कोशिश में उन्हें नौवें ओवर की तीसरी बॉल पर बाउंड्री पर रविंद्र जडेजा ने लपका।

उनका विकेट करण शर्मा ने लिया। इस वक्त टीम का स्कोर दो विकेट के नुक़सान पर 60 रन था। 10 ओवर में कोलकाता दो विकेट पर 70 रन बना चुकी थी। नीतीश राणा 35 रन बनाकर खेल रहे थे।

नीतीश ने 45 बालों पर 14वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। कोलकाता नाइट राइडर्स का तीसरा विकेट 93 रन के स्कोर पर आर सिंह के रूप में गिरा। वह 11 रन बनाकर चलते बने।

इसके बाद नीतीश राणा के रूप में टीम को बड़ा झटका लगा। वह 87 रन बनाकर आउट हुए। इस वक्त टीम का स्कोर 137 रन था।

कप्तान इयोन मोर्गन 20वें यानी आखिरी ओवर में आउट हुए, जब टीम 5 विकेट के नुक़सान पर 165 रन बना चुकी थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 172 रन बनाए।

इस तरह कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 173 रन बनाने का लक्ष्य रखा।

अब Cricket fans के दिलों में यह सवाल है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स का IPL के playoff में पहुंचने का गणित बिगाड़ सकती है? या कोलकाता जीत दर्ज कर point table में आगे पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *