रविंद्र जडेजा की शानदार पारी से एक्सप्रेस बनी चेन्नई सुपर किंग्स
1 min readरविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की शानदार पारी की बदौलत सम्मान के लिए खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आखिरकार बृहस्पतिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) को छह विकेट से परास्त कर दिया।
आईपीएल 2020 के इस 49वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ (playoff) में जगह पक्की हो गई।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आखिरी औवर कमलेश (kamlesh nagarkoti) नगरकोटी में फेंका। उन्हें केवल 10 रन बचाने थे। उन्होंने शानदार गेंदबाजी से शुरुआत की। जिसकी बदौलत मैच आखिरी बाल तक गया।
आखिरी बॉल पर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए एक बॉल पर केवल एक रन चाहिए था। लोगों को लग रहा था कि कहीं मैच सुपर ओवर तक न जाए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
और फॉर्म में चल रहे रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने छक्का मारकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिला दी। उन्होंने केवल 11 बालों पर 31 रन की पारी खेली।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) ने भी शानदार पारी खेली।
उन्होंने 72 रन का योगदान दिया। जबकि अंबाती रायडू (raidu) ने भी शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और 38 रन बनाए।
मैच के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की मालकिन जूही चावला (juhi chawla) भी आंखें बंद किए भगवान से कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत की दुआ मांगती दिखाई दीं। हालांकि उनकी यह मनोकामना पूरी न हो सकी। सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के इरादों पर पानी फेर दिया।