वीरेंद्र सहवाग को फिर याद आए टीम इंडिया के 36 रन, जानिए अजिंक्य रहाणे को क्या कहा
1 min readवीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) को फिर 36 रन याद आए हैं। उन्होंने टीम से बड़ा स्कोर करने को कहा है, ताकि चौथी पारी में 36 ही रन बनाने पड़ें।
दरअसल, आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टेस्ट (test) में टीम इंडिया (team India) अपनी दूसरी पारी में महज 36 ही रन पर धराशाई हो गई थी।
यह उसका टेस्ट में न्यूनतम स्कोर भी था। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन की चहुंओर आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया (social media) पर कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) को भी खूब ट्रोल (troll) किया गया था।
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (virender sehwag) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट https://www.instagram.com/p/CJQBymXliec/?igshid=1o23nruwfvb1v शेयर कर बाक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे की कप्तानी और टीम के प्रदर्शन की सराहना की।
उन्होंने लिखा, ‘रहाणे की शानदार कप्तानी और कुछ बेहतरीन गेंदबाजी परिवर्तन, साथ ही फील्डिंग की उम्दा जमावट…बाकी काम गेंदबाजों ने कर दिया। अश्विन, बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट करना सुखद है। अब बल्लेबाजों के पास मौका है कि वे इतना स्कोर बनाएं कि उन्हें चौथी पारी में 36 रनों से ज्यादा रन न बनाने पड़ें।’
आपको बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में उसकी टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह (jaspreet bumrah) और ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R ashwin) ने मिलकर सात विकेट झटके।
टेस्ट में पदार्पण कर रहे मोहम्मद सिराज (Mohammad siraj) ने भी दो विकेट हासिल किए।
भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे।
टीम का अकेला विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (mayank Agarwal) के रूप में गिरा जो खाता खोले बिना तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के शिकार हो गए।
अपना पहला टेस्ट खेल रहे शुभमन गिल ने हालांकि 28 रन बना लिए हैं। उनके साथ टीम के उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara) सात रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।