इशांत शर्मा के नाम कपिल देव के बाद आज यह खास रिकॉर्ड दर्ज होगा

1 min read

इशांत शर्मा (ishant Sharma) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। 24 फरवरी, 2021 को वे अपने को  वे अपने क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे।

आपको बता दें कि महान आलराउंडर कपिल देव (Kapil dev) के बाद वह दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज होंगे, जिनके नाम यह उपलब्धि दर्ज हुई है।

इस उपलब्धि पर तमाम क्रिकेटरों ने उनके लिए बधाई संदेश प्रेषित किए हैं। अपने दोस्तों, परिचितों में लंबू (lamboo) के नाम से मशहूर इशांत शर्मा (ishant Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट (test cricket) में 300 विकेट हासिल लिए हैं।

इशांत शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम ग्राम अकाउंट (Instagram account)

https://www.instagram.com/p/CLoqTJrgLgr/?igshid=19kw6a8xzycfp

के जरिए एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ready for the pink…

Ishant Sharma ने मोटेरा टेस्ट से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर साझा की है।
Ishant Sharma ने मोटेरा टेस्ट से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट से यह तस्वीर साझा की है।

सभी को उम्मीद है कि वह अपने 100वें टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से सब चाहने वालों को खास तोहफा देंगे।

आपको बता दें कि इशांत शर्मा ने 2016 में अपने मित्र और बास्केटबाल खिलाड़ी प्रतिभा सिंह से शादी की थी।

उन्होंने करीब चार साल पहले यानी 2016 में अपना आखिरी वनडे खेला था। इसके अलावा सात साल यानी 2013 से उन्होंने t20 का कोई भी मैच नहीं खेला है।

इंग्लैंड (England) के दौरे के लिए इशांत को भारतीय टेस्ट टीम (indian test team) में जगह दी गई है।

इशांत शर्मा भी अपने लिए खास इस मौके को यादगार बनाने में कसर नहीं छोड़ेंगे, ऐसा माना जा सकता है।

आपको बता दें कि इससे पहले इस टेस्ट के लिए तैयारी करते हुए वह लगातार फील्ड में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/arjun-tendulkar-ipl-inning-has-started-picked-by-mumbai-indians/

अब देखना यह है कि वह अपने 100वें टेस्ट में, जो कि पिंक बॉल (pink ball) से खेला जाएगा और जो गुजरात (Gujrat) में स्थित दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम (motera stadium) में खेला जाना है, वह क्या रंग दिखाते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *