कन्नड़ अभिनेत्री जयश्री रमैया का शव बेंगलुरु के घर में फांसी पर लटका मिला, डिप्रेशन में थीं

1 min read

एक बुरी खबर। कन्नड़ अभिनेत्री और बिग बॉस (Bigg boss) कन्नड़ की पूर्व प्रतियोगी जयश्री रमैया (jaishree ramaiya) ने सोमवार को खुदकुशी कर ली।

वे अपने घर पर वे मृत पाई गईं। एक्ट्रेस का शव उनके बेंगलुरु (Bengaluru) स्थित आवास पर रस्सी से झूलता हुआ मिला।

आपको बता दें कि जयश्री रमैया (jaishree ramaiya) काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थी। और बेंगलुरु में उनका इलाज भी चल रहा था।

Jaishree ramaiya ने सोशल मीडिया पर अपने डिप्रेशन को लेकर जानकारी दी थी। (फाइल फोटो)
Jaishree ramaiya ने सोशल मीडिया पर अपने डिप्रेशन को लेकर जानकारी दी थी। (फाइल फोटो)

जयश्री रमैया बिग बॉस (Bigg boss) सीजन 3 की प्रतिभागी थीं। पिछले साल 2020 में सोशल मीडिया पर उन्होंने डिप्रेशन (depression) के चलते मानसिक परेशानी की बात भी कही थी। लिखा था कि वे ठीक महसूस नहीं कर रही हैं।

वे डिप्रेशन और इस संसार को क्विट (quit) कर रही हैं। इसके बाद से उनके शुभ चिंतक काफी परेशान हो गए थे।

बाद में उन्होंने लोगों को तसल्ली देेे के लिएा लिखा था कि मैं एकदम ठीक हूं और महफूज हूं। सभी को मेरा प्यार।

यह भी पढ़ें

https://khaskhabar24.com/subhash-ghai-once-he-was-not-allowed-to-enter-on-sets-later-on-became-showman-of-film-industry/

लेकिन किसे पता था कि तसल्ली भरे ये शब्द केवल शब्द रह जाएंगे और जयश्री रमैया जिंदगी को अलविदा कह देंगी।

आपको बता दें कि इससे पहले 25 जुलाई, 2020 को जयश्री अपने सोशल मीडिया हैंडल (social media handle) पर लाइव आई थीं।

उन्होंने कहा था- मैं ये सब पब्लिसिटी (publicity) के लिए नहीं कर रही। मैं सिर्फ अपनी मौत चाहती हूं क्योंकि मैं अब डिप्रेशन का और सामना नहीं कर सकती।

मेरी माली हालत ठीक है पर मैं पर्सनल फ्रंट पर स्ट्रगल कर रही हूं। मैं बचपन से ही इसका सामना कर रही हूं और इससे बाहर निकल पाने में असमर्थ रही हूं।

उधर, जयश्री रमैया के फांसी के जरिए मौत को गले लगा लेने की  खबर सामने आने के बाद कन्नड़ इंडस्ट्री (kannada industry) में शोक की लहर है।

हर कोई उन्हें अपने अपने तरीके से याद कर रहा है। इनमें उनके बिग बॉस के साथी कलाकार भी शुमार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *