जाट महासभा की बैठक में निकिता तोमर को श्रद्धांजलि, मां बाप से जागरुक बनने को कहा

1 min read

उत्तराखंड जाट महासभा (Uttarakhand Jat Mahasabha ) की एक बैठक रविवार को ऋषिकेश में संपन्न हुई। इसमें बल्लभगढ़ में कुमारी निकिता तोमर के साथ हुई घटना की घोर निंदा की गई।

महासभा के पदाधिकारियों ने दोषी अपराधियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के लिए एक पत्र मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को प्रेषित किया।

बैठक में उत्तराखंड जाट महासभा ऋषिकेश के संरक्षक  सत्यवीर सिंह तोमर ने  लगातार बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं पर कड़ा रोष प्रकट किया।

उन्होंने सभी परिवारों को अपने बच्चों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। वहीं, जाट महासभा के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मृतका निकिता तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक में उत्तराखंड जाट महासभा (Uttarakhand Jat Mahasabha)  के पदाधिकारियों पुष्पेंद्र सहरावत, सुशील मलिक, डॉ जेपी राठी, प्रमोद कुमार चौधरी,  प्रशांत चौधरी, विपिन चौधरी, नीरज सहरावत, शरद सहरावत इत्यादि ने शिरकत की।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही हरियाणा के बल्लभगढ़ में बीकाम की एक कालेज छात्रा निकिता तोमर का आरोपी तौसीफ ने अपहरण की कोशिश की थी।

इसमें नाकाम रहने पर उसने निकिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।

पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। निकिता के परिजन आरोपियों के आन द स्पाट एनकाउंटर की मांग कर रहे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *