Kiger बन सकती है सस्ती suv चाहने वालों के लिए विकल्प, भारत में लांच
1 min readसस्ती SUV चाहने वालों के लिए अच्छी खबर। Renault ने अपनी किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी Renault Kiger को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.45 लाख रखी गई है।
बेहतरीन लुक और दमदार इंजन वाली इस एसयूवी (SUV) की यह शुरुआती और एक्स-शोरूम कीमत है।
इसके साथ ही कंपनी Renault Kiger की बुकिंग भी शुरू कर रही है।
यह सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कुल 6 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें आइस कूल व्हाइट, प्लैनेट ग्रे, मूनलाइट ग्रे, महोगनी ब्राउन, कैस्पियन ब्लू, रेडिएंट रेड और मिस्ट्री ब्लैक रूफ शामिल है।
कंपनी की यह पहली कार है, जिसे चार ट्रिम के साथ 4 अलग-अलग इंजन गियरबॉक्स सिस्टम संग उतारा गया है।
ये कार Nissan की magnite को टक्कर देगी। इसमें उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो Magnite में है।
आपको बता दें कि ये कार दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसका 1.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके टर्बो (Turbo) इंजन की बात करें तो 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
अच्छी बात यह है कि यह एसयूवी मैनुअल (manual) और ऑटोमेटिक (automatic) ट्रांसमिशन, दोनों गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
इसके साथ ही 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉयस रिकॉग्नाइजेशन टेक्नोलॉजी, पुश बटन स्टार्ट एंड स्टॉप और ऑटोमेटिक क्लामेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
इस कार में 360-डिग्री कैमरा, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सराउंड व्यू मिरर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट और पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि इसमें बेहतरीन स्पेस है। इसकी लंबाई 3,991 mm, चौड़ाई 1750 mm और उंचाई 1,600 mm है। इसके अलावां इस कार में 2500 mm लंबा व्हीलबेस (wheelbase) दिया गया है।
यह भी पढ़ें
https://khaskhabar24.com/tapovan-project-tunnel-had-dead-bodies-stick-to-its-roof/
इसमें 220mm के लेग रूम के साथ ही 405 लीटर का शानदार बूट स्पेस भी है। इसमें 8 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
भारतीय बाजार में उतारी जा चुकी kiger के बारे में ज्यादा जानकारी http://www.renault.co.in से भी ली जा सकती है।